राजधानी दिल्ली में हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और रंगीन स्टीकर लगवाना जरूरी हो गया है। इसके अभाव में सड़कों पर दौड़ रहे चार पहिया वाहनों का 11,000 रुपये का चालान किया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली के 26 लाख वाहन चालकों को हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और रंगीन स्टीकर लगवाना है, लेकिन अब तक सिर्फ एक लाख लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है।

 

यहां पर बता दें कि दोनोंकी बुकिंग के लिए सियाम द्वारा वेबसाइट यूआरएल उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाकर आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान आरसी और आइडी से जुड़े दस्तावेज अपलोड नहीं करने हैं। सिर्फ वाहन संबंधी जानकारी देनी है। बुकिंग के बाद आवेदक को एसएमएस के जरिये हर चरण का वास्तविक समय का अपडेट मिलता है। आवेदक को एप्वाइंटमेंट की तारीख से कम से कम दो दिन पहले सूचित किया जाता है।

Delhi Taffic Police 1200X900 1 दिल्ली में 11 हज़ार रुपए का चलान काटना शुरू, 26 लाख गाड़ियों का कटेगा चलान, आज हो जाके Udate करवाए प्लेट

होम डिलीवरी भी दी गई है सुविधा

एचएसआरपी लगवाने के लिए 658 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं प्रतिदिन 1500 एचएसआरपी और रंगीन स्टीकर की होम डिलीवरी की जा रही है। वहीं डीलरों के यहां भी प्रतिदिन की क्षमता बढ़ाकर 3,000 कर दी गई है। वेबसाइट पर आवेदक होम डिलीवरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली की 517 कॉलोनियों में एचएसआरपी लगवाने की सुविधा पहुंच गई है। अब तक होम डिलीवरी के तहत 10 हजार एचएसआरपी लगाई जा चुकी हैं। होम डिलीवरी में कार के लिए 250 रुपये और दोपहिया वाहन के लिए 125 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होता है।

 

8 नंवबर से लगाए जा रहे हैं

स्टीकर गत आठ नवंबर से वाहनों पर एचएसआरपी व रंगीन स्टीकर लगाने का काम शुरू हो चुका है। कार के लिए एचएसआरपी की कीमत 600-1100 रुपये के बीच व दो पहिया के लिए 300-400 रुपये के बीच है। वहीं रंगीन स्टीकर की कीमत सौ रुपये है।

क्यों जरूरी है एचएसआर

पीएचएसआरपी में क्रोमियम आधारित होलोग्राम प्लेट पर गर्म मुहर लगाई जाती है। प्लेट एल्युमिनियम से बनी होती है। इस प्लेट को लगाने के बाद खोला नहीं जा सकता है, आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता है। रात में वाहन के नंबर दूर से दिख जाते हैं। इससे वाहनों से संबंधित जानकारी मिल जाती है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर