अब तक की सारी बैठक बेनतीजा
नए कृषि कानून को लेकर अपनी मांगों पर अड़े किसानों ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर वह पीछे नहीं हटने वाले हैं। सरकार और किसानों के बीच की गई सारी बैठक बेनतीजा रही है। इस बाबत अब अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी।
किसानों ने निभाया मरीजों की हिफाजत का वादा
इसी बीच आज भारत बंद के दौरान किसानों ने यह आश्वासन दिया था कि किसी भी मरीज, एंबुलेंस के आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और कई जगह से उनकी इस वायदे को पूरी करती हुई खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई।
किसानों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया
दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर, हरियाणा के अंबाला-हिसार हाईवे और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर ऐसे ही तस्वीरें देखने को मिली जहां प्रदर्शन के दौरान किसानों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया।