बरात पहुंची लेकिन हो गया हंगामा
रविवार रात धूम खेड़ा गांव निवासी मुकेश के बेटे अमित की बरात झालड़ा गांव पहुंची थी। लेकिन छोटी सी बात पर दबंगों ने दूल्हे के भाई मनीष और कई लोगों पर हमला कर दिया। साथ ही उन्होंने गाड़ियों की तोड़फोड़ भी कर दी।
जब जनरेटर बंद नहीं हुआ तब दूसरे समुदाय के दबंग वहां आकर मारपीट करने लगे
बताते चलें कि हमला करने वाले लोग जनेटर के कारण मवेशियों को हो रही परेशानी की बात कही। और जरनेटर बंद करने का आदेश दे दिया। जब
जनरेटर बंद नहीं हुआ तब दूसरे समुदाय के दबंग वहां आकर मारपीट करने लगे।
आरोपियों की तलाश जारी
आरोपियों ने जमकर हंगामा किया और कई लोगों को मारकर घायल कर दिया। किसी तरह सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस के आते-आते आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। उस वक्त पुलिस ने अपनी मौजूदगी में भी शादी संपन्न कराई। सभी आरोपी की तलाश जारी है।