2 बजे तक मेट्रो बन्द रहने के कारण हुई परेशानी
Delhi में किसानों के प्रदर्शन के मध्य नजर आज दिल्ली से एनसीआर के बीच सात कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा 2 बजे तक बंद रहने के कारण फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि 2 बजे के बाद दिल्ली से एनसीआर स्टेशनों के लिए मेट्रो सेवा शुरू कर दी गई।
पुलिस की अपील पर लिया गया यह निर्णय
बता दें कि डीएमआरसी के हवाले से कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक एनसीआर सेक्शन से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा बंद रहेगी। यह निर्णय पुलिस की अपील पर लिया गया है। कोरोना से बचाव हेतु भीड़भाड़ न हो इसीलिए यह अपील की गई है। गौरतलब है कि दिल्ली से एनसीआर सेक्शन के लिए दो बजे से मेट्रो सेवा उपलब्ध करा दी गई है। लेकिन एनसीआर सेक्शन से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा बंद रहेगी।