दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही राज्य में पूर्ववर्ती सरकारों के कामों को लेकर आलोचना किया. उन्होंने कहा, ‘पिछले 65 वर्षों में 74 फ्लाईओवर बने. जबकि हमारी सरकार ने केवल 7 साल में 27 फ्लाईओवर का निर्माण किया.’ आश्रम फ्लाईओवर के शुरू होने से अब लाखों लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘आश्रम फ्लाईओवर खुलने का इंतजार अब समाप्त हो गया है. आज मैं इसका उद्घाटन करूंगा और पांच बजे शाम से लोग इसका लाभ उठाने लग जाएंगे.’ फ्लाईओवर से नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों वाहनों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी.

98434644 दिल्लीवासियो के लिए खोला गया नया फ़्लाईओवर, लाखों वाहनो को मिला जाम से मुक्ति

इससे पहले दिल्ली सरकार में वित्त और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आश्रम फ्लाईओवर का काम पूरा होने पर दिल्लीवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि दोपहर 12 बजे आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर का शुभारंभ करेंगे. इससे दिल्लीवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और इस रूट पर उनका आवागमन आसान हो जाएगा. फ्लाईओवर के शुरू होने से रिंग रोड, डीएनडी, मथुरा रोड और बारापूला एलिवेटेड रोड सहित आसपास के सभी इलाकों को फायदा होगा.

बता दें कि फ्लाईओवर के शुरू होने से नोएडा, मयूर विहार, गाजीपुर से एम्स और धौला कुआं जाने वाले लोग सीधा डीएनडी से आएंगे और नए फ्लाईओवर से आश्रम को पार करते हुए लाजपत नगर, मूलचंद और साउथ एक्स से होते हुए एम्स और धौला कुआं जा सकेंगे. करीब 33 महीने के बाद अब आश्रम फ्लाईओवर का सिविल वर्क पूरा हुआ है. इसके निर्माण में अब तक 142.54 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. फ्लाईओवर की लंबाई 1,425 मीटर है.

बता दें कि इस फ्लाईओवर का काम 12 महीने में पूरा होना था लेकिन साल 2021 के जून महीने तक काम पूरा नहीं हो सका. 6 लेन के इस फ्लाईओवर पर 3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए, 3 लेन रैंप आईटीओ और सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए है. इसके चालू होने से आश्रम चौक और डीएनडी के बीच रेड लाइट समाप्त हो जाएंगी.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Writing news, views, reviews. Expert columnist in Delhi corner.