बढ़ाई गई थी जुर्माने की रकम
दिल्ली में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बाबत दिल्ली सरकार ने मास्क ना पहनने जैसे आदि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर बढ़े हुए जुर्माने को वसूलना शुरू कर दिया है।
Delhi: Officials at Nehru Place imposing fine of Rs 2,000 on people for not wearing a mask in public.
— ANI (@ANI) November 21, 2020
“Fine amount increased to Rs 2,000 since yesterday. We're imposing fines accordingly. It is seen that people are aware & are wearing masks,” says Tehsildar, Defence Colony. pic.twitter.com/Esx1vgMu2Z
लोग दिखा रहे हैं समझदारी
नेहरू प्लेस पर मास्क ना पहनने पहनने पर लोगों से ₹2000 का जुर्माना वसूला जा रहा है।Tehsildar, Defence Colony ने बताया कि बीते दिन से ही जुर्माने की रकम बढ़ा दी गई है। उसी हिसाब से जुर्माना वसूला जा रहा है। देखा जा रहा है कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सचेत हैं और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।