दिल्ली यूनिवर्सिटी में मिलेगा मातृभाषा से छात्रों को सीखने, पढ़ने और पढ़ाने का अवसर

दिल्ली विश्वविद्यालय के पंजाबी विभाग द्वारा भारतीय भाषा समिति (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से भारतीय भाषा माध्यम से उच्च शिक्षा चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर एक-दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया हैं। मातृभाषा से छात्रों को सीखने, पढ़ने और पढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे।

1645092172 Delhi University दिल्ली यूनिवर्सिटी में मिलेगा मातृभाषा से छात्रों को सीखने, पढ़ने और पढ़ाने का अवसर, Du के डीन ने कहाँ मातृभाषा का महत्व

DU के डीन ने कहाँ मातृभाषा को मिलने वाला महत्व एक अवसर

इस मौके पर दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज़ेज़ प्रोफेसर बलराम पाणि ने नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को मिलने वाले महत्व को एक विशेष अवसर के रूप में अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा के विस्तार से हम छिपे हुए पारंपरिक ज्ञान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1C0990C8 286B 11Ec 8390 9108A6051A41 1633720405716 1651267903424 दिल्ली यूनिवर्सिटी में मिलेगा मातृभाषा से छात्रों को सीखने, पढ़ने और पढ़ाने का अवसर, Du के डीन ने कहाँ मातृभाषा का महत्व

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.