दिल्ली में मथुरा रोड ITO से DPS तक हुआ सिग्नल फ्री

दिल्ली में ITO से लेकर DPS स्कूल तक मथुरा रोड (दोनों कैरिज्वे) को सिग्नल फ्री कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने मथुरा रोड पर लगने वाले जाम को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

98203747 दिल्ली में मथुरा रोड हुआ Signal Free, वाहन चालक पढ़े पूरी Guidelines, सभी कट हुए बंद, देखे यू-टर्न, रास्तों की पूरी जानकारी

मथुरा रोड पर सभी कट हुए बंद, वाहन चालकों के लिए लगाए गए दिशा-निर्देश

दिल्ली पुलिस ने मथुरा रोड पर सभी कट (ट्रैफिक सिग्नल) बंद कर दिए हैं। लोगों की सहूलियत के लिए मथुरा रोड पर दिशा-निर्देश साइनेज और बोर्ड लगाए गए हैं और ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

इन रास्तों पर हैं 4 अंडरपास 

दिल्ली के मथुरा रोड के DPS स्कूल, चिड़ियाघर, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया और प्रगति मैदान के गेट नंबर -10 के पास कुल 4 अंडरपास हैं।

Ch1238954 दिल्ली में मथुरा रोड हुआ Signal Free, वाहन चालक पढ़े पूरी Guidelines, सभी कट हुए बंद, देखे यू-टर्न, रास्तों की पूरी जानकारी

मथुरा रोड के इन रास्तों के सभी कट (ट्रैफिक सिग्नल) हुए बंद

  • लाजपत नगर की तरफ से लाला लाजपत राय मार्ग पर DPS स्कूल की तरफ जाने वाले कट बंद कर दिया गया हैं।
  • चिड़िया घर के सामने से जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ वाले वाला कट बंद कर दिया गया हैं।
  • भैरो मार्ग व आईटीओ से आकर हाईकोर्ट व इंडिया गेट वाला कट भी बंद कर दिया गया हैं।
  • इंडिया गेट से शेरशाह रोड होकर मथुरा रोड से दाएं चिड़ियाघर व लाजपत नगर जाने वाला कट बंद कर दिया गया हैं।
  • भगवान दास रोड से भैरो मार्ग की तरफ मथुरा रोड पर कट बंद कर दिया गया हैं।

देखे यू-टर्न, रास्तों की पूरी जानकारी 

  • DPS स्कूल की तरफ जाने वाले लोग कुछ दूर जाकर अंडरपास-1 से यू-टर्न लेकर DPS स्कूल व निजामुद्दीन जा सकते हैं।
  • प्रगति मैदान व आईटीओ से आकर जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ या खान मार्केट जाने वाले लोग अंडरपास-2 से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं।
  • भैरों मार्ग व आईटीओ से आने वाले लोग अंडरपास-2 से यू-टर्न लेकर शेरशाह रोड होकर इंडिया गेट जा सकते हैं।
  • इंडिया गेट से शेरशाह रोड होकर मथुरा रोड से दाएं चिड़ियाघर व लाजपत नगर जाने वाला कट बंद दिया गया है, लोग अंडरपास-3 से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं।
  • भगवान दास रोड से भैरो मार्ग की तरफ मथुरा रोड पर कट बंद कर दिया गया है, लोग अंडरपास-4 से यू-टर्न लेकर जा सकते हैं।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.