दमदार Essel GET 1 E-Bike हुआ मार्केट में लॉन्च, जाने कीमत

Essel GET 1 Electric Scooter: हरियाणा बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Essel Energy ने अपने दमदार E-Bike को ईवी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस E-Bike का  नाम Essel GET 1 है.

Maxresdefault 6 ये E-Bike मात्र 80 रुपए में दौड़ेगी 800Km, ना Driving Licence का झंझट, ना रजिस्ट्रेशन की चिंता! कीमत मात्र इतनी 

ये E-Bike मात्र 80 रुपए में दौड़ेगी 800Km

कंपनी के तरफ से इसमें ड्यूल बैटरी का विकल्प दिया गया है। यह E-Bike मात्र 80 रुपए में 800Km तक दौड़ेगी। यह ई-बाइक पॉल्यूशन नियंत्रण में काफी मदद कर रहा है।

ना Driving Licence का झंझट, ना रजिस्ट्रेशन की चिंता!

इस E-Bike को खास कर daily यूज के लिए ज्यादा कस्टमाइज किया गया है। इस ई-बाइक में ना तो Driving Licence का झंझट है, और ना ही रजिस्ट्रेशन की चिंता हैं, लोग इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चला सकते है।

Small1 ये E-Bike मात्र 80 रुपए में दौड़ेगी 800Km, ना Driving Licence का झंझट, ना रजिस्ट्रेशन की चिंता! कीमत मात्र इतनी 

Essel GET 1 E-Bike की कीमत

Essel GET 1 E-Bike की 16 Ah की क्षमता वाले लिथियम बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत 43,500 रुपये रखी हैं।

Essel GET 1 E-Bike की 13Ah बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 41,500 रुपये तय की है।

Gravton Quanta ये E-Bike मात्र 80 रुपए में दौड़ेगी 800Km, ना Driving Licence का झंझट, ना रजिस्ट्रेशन की चिंता! कीमत मात्र इतनी 

Essel GET 1 E-Bike के दमदार फीचर्स

  • यह E-Bike मात्र 80 रुपए में 800Km तक दौड़ेगी.
  • यह E-Bike सिंगल चार्ज में 55 km की रेंज देता है.
  • Essel GET 1 E-Bike में 2 अलग-अलग 13Ah और 16 Ah की क्षमता वाले लिथियम बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें 250 वॉट और 48 वोल्ट की क्षमता का BLDC रियर हब इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़ा गया है,
  • यह इलेक्ट्रिक मोटर बेहतर टॉर्क उत्पन करने में मदद करता है।
  • इसकी टॉप स्पीड भी 25 km प्रतिघंटे है।
  • इसके बैटरी को 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है
  • इसके बैटरी पर 2 साल का वारंटी भी दिया गया है।
  • इस E-Bike से मात्र 100 रुपए में 1000 km तक का सफर कर सकते हैं.

Showcase Img ये E-Bike मात्र 80 रुपए में दौड़ेगी 800Km, ना Driving Licence का झंझट, ना रजिस्ट्रेशन की चिंता! कीमत मात्र इतनी 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.