Rapid Rail पहली बार पहुँची साहिबाबाद स्टेशन

दिल्ली-NCR के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के अनुसार पहली बार हाई स्पीड Rapid Rail गाजियाबाद के साहिबाबाद पहुँच गयी हैं, इस हाई स्पीड रैपिड रेल के हर कोच में 2 मॉनिटर लगे हैं।दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन 2025 तक शुरू हो जाएगा।

Rapid Rail Delhi Doudi Rapid Rail पहली बार पहुँची साहिबाबाद स्टेशन, मात्र ₹2 में होगा 1 Km का सफ़र, जानिए Route, Ticket, सुविधा के बारे में... 

हाई स्पीड Rapid Rail से जुड़ी जानकारी

  • पहली रैपिड रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक दौड़ने लगेगी.
  • रैपिड रेल 180 km प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ेगी.
  • Rapid Rail में पैसेंजर्स को हवाई जहाज जैसी शानदार सर्विस मिलेंगी.
  • Rapid Rail के कॉरिडोर को 3 खंड में पूरा किया जायेगा
  • रैपिड रेल का पहला खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबा है.
  • प्रथम चरण में 13 रैपिड ट्रेनों की संचालन की तैयारियां है.
  • दिल्ली से मेरठ के बीच कुल 30 रैपिड ट्रेनों को चलाने की योजना है.

Rrts Train 167176027816X9 1 Rapid Rail पहली बार पहुँची साहिबाबाद स्टेशन, मात्र ₹2 में होगा 1 Km का सफ़र, जानिए Route, Ticket, सुविधा के बारे में... 

इन स्टेशनों से गुजरेगी हाई स्पीड Rapid Rail

दुहाई डिपो से साहिबाबाद के बीच 5 स्टेशन होंगे:-

  • साहिबाबाद
  • गाजियाबाद
  • गुलधर
  • दुहाई
  • दुहाई डिपो

Rapid Rail टिकट

गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक यात्रा के दौरान यात्री Rapid Rail के लिए मोबाइल और कार्ड के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं.

कितना होगा Rapid Rail का किराया

DPR के अनुमान के अनुसार Rapid Rail में 1 km का मात्र ₹2 किराया होगा, बाद में मेट्रो की तरह रैपिड रेल का किराया कमेटी ही तय करेगी, जो जज की अध्यक्षता में बनती है.

A Delhi Meerut Regional Rapid Transit System Train 1672833653445 Rapid Rail पहली बार पहुँची साहिबाबाद स्टेशन, मात्र ₹2 में होगा 1 Km का सफ़र, जानिए Route, Ticket, सुविधा के बारे में... 

दिल्ली मेट्रो की इन लाइनों पर Rapid Rail की होगी कनेक्टिविटी

दिल्ली मेट्रो की सात लाइनों पर रैपिड लाइन की कनेक्टिविटी होगी. इसे मुनिरका, आईएनए और एरोसिटी से जोड़ा जाएगा.

8 लाख पैसेंजर्स रोज करेंगे ट्रैवल

Rapid Rail दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS), केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार का 30,274 करोड़ रुपए का एक संयुक्त प्रोजेक्ट है। इस रैपिड रेल से लगभग 8 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करेंगे।

Img 20230224 145148 Rapid Rail पहली बार पहुँची साहिबाबाद स्टेशन, मात्र ₹2 में होगा 1 Km का सफ़र, जानिए Route, Ticket, सुविधा के बारे में... 

रैपिड रेल में स्ट्रेचर की मिलेगी सुविधा

  • रेल कोच के आखिरी डिब्बे में स्ट्रेचर का इंतजाम किया गया है.
  • कम कीमत में मरीज को मेरठ से दिल्ली पहुँचाने के लिए एक अलग कोच की व्यवस्था है.
  • महिलाओं के लिए अलग कोच की व्यवस्था की गई है.
  • इसके अलावा दिव्यांगों के लिए अलग सीट्स तैयार की गई है, जिन्हें इस्तेमाल न होने की सूरत में मोड़ा जा सकेगा.

Rapid Rail हाईटेक फीचर्स से हैं लैस

  • रैपिड ट्रेन में एडजेस्टेबल चेयर हैं.
  • खड़े होने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम हैं.
  • ट्रेन में वाईफाई की सुविधा,
  • मोबाइल-यूएसबी चार्जर,
  • इंटेग्रेटेड एसी सिस्टम,
  • ऑटोमेटिक डोर कंट्रोल सिस्टम,
  • समान रखने की जगह,
  • ड्राइवर से बातचीत के लिए सिस्टम,
  • डायनेमिक रूट मैप,
  • इंफोटेंटमेंट सिस्टम,
  • CCTV,
  • ऑटोमेटिंग दरवाजे.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.