गुड़गांव वालों की बल्ले-बल्ले, Haryana Budget में हुआ 65,000 नौकरियों का वादा

Haryana Budget Highlights: विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को 1.83 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है.

इस बजट में हरियाणा राज्य के लोगों पर   टैक्स की मार नहीं पड़ेगी यानी कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा, साथ ही हरियाणा की खट्टर सरकार ने इस बजट में पेंशन में इजाफा और 65 हजार नौकरियों का भी वादा किया है.

Harayanae Bjata Vatataya Varashha 2023 24 1677133077 गुड़गांव वालों की बल्ले-बल्ले, Haryana Budget में हुआ 65,000 नौकरियों का वादा, साथ ही पेंशन में इजाफा, Start-Up को मिलेगा करोड़ों 

65,000 नौकरी का ऐलान

हरियाणा के CM ने वर्ष 2023-24 के बजट में 65,000 नौकरियां देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम 2 लाख युवाओं को कौशल-प्रशिक्षण भी देंगे, जिसके लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा और जरूरत पड़ने पर बजट भी बढ़ाया जा सकता हैं.

start-up को मिलेगा करोड़ों 

  • एक उद्यम-पूंजी कोष युवाओं को start-up लॉन्च करने के लिए स्थापित किया जाएगा.
  • यह फंड युवाओं को 5 करोड़ रुपये के स्टार्टअप शुरू करने में मदद करेगा,
  • इसके लिए 200 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

Manohar Lal Khattar1677147306616 गुड़गांव वालों की बल्ले-बल्ले, Haryana Budget में हुआ 65,000 नौकरियों का वादा, साथ ही पेंशन में इजाफा, Start-Up को मिलेगा करोड़ों 

पेंशन में हुआ इजाफा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हरियाणा सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन (Old-Age Pension) भी 1 अप्रैल से 2,500 रुपये से बढ़ाकर 2,750 रुपये प्रति माह करने का ऐलान किया है।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.