मुंबई लोकल ट्रेन नहीं, यह Delhi Metro है

दिल्‍ली मेट्रो ने दिल्लीवालों को तो मुंबई लोकल की याद दिला दी, दिल्ली मेट्रो के ब्‍लू लाइन में बुधवार की सुबह इतनी गजब की भीड़ थी, की खड़ा होना तक दुश्‍वार हो गया था। मेट्रो यात्रियों को इस  गजब की भीड़ ने रुला दिया।

73920A7C 6Eed 11Ed 9Dc3 9Ee2Cafee3D4 1669627932308 मुंबई लोकल ट्रेन नहीं, यह Delhi Metro है... गजब की भीड़ ने रुला दिया, यात्री परेशान, टॉप-अप भी फेल

यात्री परेशान, टॉप-अप भी फेल

इतना ही नहीं टॉप-अप भी फेल हो रहा था, जिसने यात्रियों को परेशान करके रख दिया था। मेट्रो में भीड़ की तस्‍वीरें देखकर मुंबई लोकल की याद आ गई थी।

नोएडा के सेक्‍टर-52 मेट्रो स्‍टेशन पर पैसेंजर्स के लिए दोहरी आफत रही क्योंकि नोएडा सेक्‍शन में कुछ इशू था। मेट्रो top-up सर्विस भी काम नहीं कर रहा था।

Shutterstock 363494531 E1525172907643 मुंबई लोकल ट्रेन नहीं, यह Delhi Metro है... गजब की भीड़ ने रुला दिया, यात्री परेशान, टॉप-अप भी फेल

इस तरह करें शिकायत

मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने पर अगर आपके पैसे अकाउंट से कट जाए, और कार्ड रिचार्ज नहीं हुआ हो तो इसकी शिकायत आप कस्टमर केयर से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अपनी शिकायत के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.