दिल्ली मेट्रो स्टेशन से अब पैदल जाने की जरूरत नहीं-DMRC

DMRC दिल्लीवासियों के लिए एक खास प्लान लेकर आ रहा है। राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को अब मेट्रो स्टेशन से घर तक पैदल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही घर तक जाने के लिए ऑटो वालो को मंहगा किराया देना पड़ेगा।दिल्ली मेट्रो अब दिल्लीवासियों को स्टेशन से घर तक पहुंचाने का भी इंतजाम करने वाला है।

144A3C3C 38E4 11Ec A139 05Eb22A56475 1635531474543 दिल्ली मेट्रो स्टेशन से अब पैदल जाने की जरूरत नहीं, Dmrc जल्द शुरू करेगा यह सर्विस, मेट्रो से सीधे घर तक पहुंचाएगा ई-ऑटो

DMRC जल्द शुरू करेगा ई-ऑटो सर्विस

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अगले महीनों से दिल्ली के कई इलाकों में मेट्रो स्टेशन से ई-ऑटो सर्विस शुरू करने जा रहा है। यानी अब दिल्लीवालों को मेट्रो स्टेशन से घर तक ले जाने का भी इंतजाम DMRC करने वाला है।

Page Epca 660 653X435 1 दिल्ली मेट्रो स्टेशन से अब पैदल जाने की जरूरत नहीं, Dmrc जल्द शुरू करेगा यह सर्विस, मेट्रो से सीधे घर तक पहुंचाएगा ई-ऑटो

मेट्रो से सीधे घर तक पहुंचाएगा ई-ऑटो

DMRC छतरपुर, रोहिणी और मध्य दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो के माध्यम से लास्ट-माइल कनेक्टिविटी last-mile connectivity लेकर आने वाला है। ई-ऑटो से पहले DMRC लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली में इलेक्ट्रिक फीडर बसें लेकर आया था।

E Auto 1657644483 दिल्ली मेट्रो स्टेशन से अब पैदल जाने की जरूरत नहीं, Dmrc जल्द शुरू करेगा यह सर्विस, मेट्रो से सीधे घर तक पहुंचाएगा ई-ऑटो

दिल्ली के इन इलाकों में मेट्रो स्टेशन से ई-ऑटो सर्विस होगा शुरू

  • छतरपुर
  • रोहिणी
  • मध्य दिल्ली

98046265 दिल्ली मेट्रो स्टेशन से अब पैदल जाने की जरूरत नहीं, Dmrc जल्द शुरू करेगा यह सर्विस, मेट्रो से सीधे घर तक पहुंचाएगा ई-ऑटो

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.