दिल्ली-NCR: हापुड़ में हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा
Hapur Road Accident: दिल्ली से सटे हापुड़ में लगातार दूसरे दिन कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हापुड़ में सोमवार की सुबह कोहरे के चलते करीब 20 गाड़ियां आपस में टकरा गए हैं। हापुड़ में रविवार को भी कोहरे के चलते एक के बाद एक 40 गाड़ियां आपस में टकरा गए थे।

लगातार टकराए 20 गाड़ियां
हापुड़ स्थित नेशनल हाईवे 09 पर अलीपुर कट के पास सोमवार की सुबह कोहरे के चलते एक के बाद एक 20 गाड़िया आपस में भिड़ गए।
दुर्घटना में 1 की हुई मौत, 15 घायल
इस दुर्घटना में 1 शख्स की मौत भी हो गई है, 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिनमें से कई घायलों की हालत काफ़ी गंभीर है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे लगाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया।