दिल्ली के इस फेमस क़िले में मात्र Rs 5 हैं Entry fees, 500 साल हैं पुराना,

दिल्ली अपनी कई ऐतिहासिक जगहों के लिए फेमस है, यहां एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक जगहें हैं, जिनका इतिहास देशभर में मशहूर है।

Delhi Purana Qila: आज हम ऐसी ही एक मुगल काल की ऐतिहासिक इमारत की बात करने जा रहे हैं जिसका इतिहास लगभग 500 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस ऐतिहासिक इमारत का नाम पुराना किला है।

पुराना किला दिल्ली के उन स्थानों में से एक है, जहां पर्यटक सबसे ज्यादा घूमने के लिए आते हैं। जानिए इस ऐतिहासिक फोर्ट के बारे में, जिसका इतिहास देशभर में मशहूर है।

जानिए Purana Qila का इतिहास

दिल्ली के ऐतिहासिक इमारत पुराना किला को किसी मुगल शासक ने नहीं बल्कि सूरी वंश के सम्राट शेरशाह सूरी ने बनवाया था। यह किला लगभग 500 साल से भी ज्यादा पुराना है।

 

यह किला हिंदू साहित्य के अनुसार इंद्रप्रस्थ नाम की जगह पर स्थित है, जो किसी समय में पांडवों की राजधानी होती थी।

पुराना किले के सीढ़ियों से नीचे गिरकर हो गई थी हुमायूं की मृत्यु

दिल्ली में बना पुराना किला अपने साथ काफी इतिहास समेटे हुए हैं, इसी किले के सीढ़ियों से नीचे गिरकर हुमायूं की मृत्यु हो गई थी। पुराना किले में 3 मेहराब से घिरे प्रवेशद्वार हैं, जिस में पश्चिम में बड़ा दरवाज, दक्षिण में हुमायूं का दरवाजा द्वार है।

पुराना किले में पर्यटक को देखने को मिलेंगी यह गज़ब चीज़े

  • पुराना किले में हर शाम शानदार लाइट एंड साउंड शो होता है।
  • इसे देखने को दिल्ली-NCR के लोग दूर-दूर से आते हैं।
  • यह किला करीबन 2 किमी की परिधि में फैला है।
  • यह दिल्ली का सबसे बड़ा किला हैं।
  • दिल्ली का सबसे पुराना किला होने की वजह से इसे पुराना किला भी कहते हैं।
  • पुराना किला लगभग 500 साल से भी ज्यादा पुराना है।
  • इसका असली नाम शेर का किला है।

Purana Qila में घूमने का समय- 

Timing: पुराने किले में घूमने के लिए आप सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच जा सकते हैं।( 7:00 am to 6:00 pm) 

पुराने किले में एंट्री की कीमत- (​Purana Qila Entry Fees) 

  • भारतीय पर्यटकों के लिए – 5 रुपए
  • विदेशी पर्यटकों के लिए – 100 रुपए
  • फोटोग्राफी के लिए – कोई शुल्क नहीं
  • वीडियोग्राफी के लिए – 25 रुपए

Purana Qila nearest metro station – Pragati Maidan

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.