हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। वही कैंडिडेट् इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से इसकी तैयारी करता है। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कुछ रोचक ही होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।

7 11 Ias Interview Question : शरीर का वह कौन सा अंग है जो सोते समय गिर जाता है और उठने पर स्वयं अपने आप खड़ा हो जाता है?

IAS Interview Question 

सवाल 1: विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है?

जवाब : बयकाल झील

सवाल 2: वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?

जवाब : छिपकली और ऑक्टोपस।

सवाल 3: सूर्यमंडल में किस ग्रह पर हीरो की बारिश होती है ?

जवाब : शनि और बृहस्पति ग्रह पर हीरो की बारिश होती है।

सवाल 4: बैंक को हिंदी शब्द में क्या कहते हैं?

जवाब : अधिकोष

सवाल 5: वकील काले रंग का ही कोट क्या पहनते हैं?

जवाब : वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।

सवाल 6: भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?

जवाब : पंजाब में।

सवाल 7: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?

जवाब : चूहा, कंगारू

सवाल 8: पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है? 

जवाब : पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है वो है मैग्नेटिक हिल लेह , स्पूक हिल, फ्लोरिडा, सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन, कॉस्मोस मिस्ट्री एरिया, रैपिड सिटी, मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफ़ोर्निया।

सवाल 9: लोनार झील कहाँ है और कैसे निर्मित हुई थी?

जवाब : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिला में लोनर झील स्थित है.यह झील अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक धरोहर स्मारक है।

सवाल 10: दुनिया का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज कहाँ और किस नदी पर बनाया जा रहा है?

जवाब : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू और कश्मीर में बनाया जा रहा है। यह 1.3 किमी लंबा पुल है जो चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है।

सवाल 11: वह क्या है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वंय अपने आप खड़ी हो जाती है?

जवाब : आँखों की पलके जो रात में नीचे सोते ही गिर जाती है और उठते ही साथ में उठ जाती है।

सवाल 12: तलाक का मूल कारण क्या है?

जवाब : दुनिया में होने वाले हर तलाक का मूल कारण शादी है। अगर शादी होगी, तभी तलाक की नौबत आएगी।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.