दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के लिए खुशखबरी, मिलेगा इनाम
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन DMRC दिल्ली मेट्रो में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए महिला यात्रियों के लिए 17 से 21 फरवरी तक online प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रही है.
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं के लिए इनाम जीतने का सुनहरा मौका है. इस ऑनलाइन प्रतियोगिताएं में विजेता महिलाओं को दिल्ली मेट्रो की ओर से इनाम भी दिया जाएगा.
DMRC की तरफ़ से 17 से 21 फरवरी 2023 तक यह online प्रतियोगिताएं होंगी
– इस प्रतियोगिता में ट्विटर पर ऑनलाइन क्विज Online Quiz on Twitter का आयोजन किया जा रहा हैं.
-महिला यात्रियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग और हेंडमेड आर्ट वर्क कंपटीशन (Artwork & Slogan competition) रखा गया है.
– इस कंपटीशन का topic डिजिटल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वेलिटी’ हैं ‘DigitALL: Innovation & Technology for Gender Equality.
Apply करने के लिए Website
इस कंपटीशन में भाग लेने के लिए इच्छुक महिला यात्री DMRC की वेबसाइट delhimetrorail.com/corporate पर जाकर 17 से 21 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
Delhi Metro is organizing Online Quiz on Twitter along with Artwork & Slogan competition on topic ‘DigitALL: Innovation & Technology for Gender Equality’ from 17th-21st February 2023, on DMRC website to commemorate International Women’s Day. To participate https://t.co/i3I3COCnxP pic.twitter.com/qi2fPIcqYx
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) February 16, 2023