दिल्ली में G-20 food festival में हैं free entry
दिल्ली नगरपालिका परिषद 11 फरवरी और 12 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में G-20 फूड फेस्टिवल (food festival) का आयोजन कर रही है। इस फूड फेस्टिवल में जी20 सदस्य देशों के व्यंजन परोसे जाएंगे। इस फुड फेस्टिवल में एंट्री मुफ्त (free entry) है।
आज हैं आखिरी दिन
दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में दो दिनों के लिए जी-20 फुड फेस्टिवल होने जा रहा है। दिल्लीवालें 11 और 12 फरवरी को G-20 फूड फेस्टिवल में सदस्य देशों के हज़ारो लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
Location – तालकटोरा इनडोर स्टेडियम
Timing – सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रहेगी।
इस फेस्टिवल मुख्य मकसद
पहली बार भारत को G20 जैसे बड़े कार्यक्रम की अध्यक्षता मिली है। G-20 फूड फेस्टिवल का मुख्य मकसद यह है कि लोग जी-20 सदस्य देशों और मेहमान राष्ट्रों के खानपान के बारे में जानें और उनका लुत्फ उठाएं।