तोता-मैना की शादी देख उड़े सबके होश
भारत में शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में तोता-मैना क्यों पीछे रहे, जी हाँ में एक ऐसी शादी की बात कर रही हूँ जिसे देख सब हैरान हो गए हैं।मध्य प्रदेश के करेली में पिपरिया (Kareli, Madhya Pradesh) नाम का एक गांव है, यहां एक तोते की शादी मैना पक्षी से कराई गई हैं. इस अजीबो-गरीब शादी को देख गांववालों के होश उड़ गए।
दुल्हनिया मैना को लेने कार में आया तोता
अपनी दुल्हनिया मैना को लेने तोता गाड़ी से बारात लेकर आया हैं, तोता कार में बैठाकर बारात लेकर निकला आया था जिसे काफ़ी सजाया गया था।बारात खिलौने वाली कार में आई थी, इस बाराती में कई लोग शामिल हुए, और ढोल पर ऐसे नाचते हुए आए जैसे किसी इंसान की शादी में वो शामिल हुए हों। (Tota Mayna wedding Madhya Pradesh)
मिलाई गई कुंडली
इतना ही नहीं तोता-मैना की शादी से पहले हिन्दू रीति-रिवाजों के तहत दोनों की कुंडली मिलवाई गई।
मैना को अपनी बेटी की तरह बड़ा किया
पिपरिया में रहने वाले राम स्वरूप परिहार ने एक मैना को अपनी बेटी की तरह बड़ा किया था. तो वहीं बादल दल लाल विश्वकर्मा ने तोते को बेटे की तरह बड़ा किया था, दोनों परिवारों ने रविवार को तोता-मैना की शादी करवाने का फैसला लिया।
प्रेमी-प्रेमिका निकले तोता-मैना
आपने अक्सर लोगों को प्रेमी-प्रेमिका की तुलना तोता-मैना से करते देखा होगा, पर जब लोगों ने असल में तोता-मैना की शादी को देखा तो वो आश्चर्यचकित हो गए और शादी देखने के लिए लोगों की काफ़ी भीड़ उमड़ पड़ी थी।