नोएडा-ग्रेटर नोएडा में IGL की Gas supply हुई बाधित

दिल्ली-NCR: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के पास स्थित गौर सिटी से लेकर एक मूर्ति चौक की सोसायटियों में गैस सप्लाई बाधित होने की खबर है। (Gas supply has been reported disrupted in societies from Gaur City to Ek Murti Chowk)

Cover Gas 1669968212 नोएडा-ग्रेटर नोएडा में Igl की Gas Supply हुई बाधित, इन सोसाइटी के लोगों को होगी आज काफ़ी परेशानी

इन सोसाइटी के लोगों को होगी आज काफ़ी परेशानी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की घरेलू गैस आपूर्ति (PNG) अचानक ठप हो गई हैं, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी से लेकर एक मूर्ति चौक के सोसायटियों में लोगों को काफ़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता हैं।

6653E93C 95A6 11Ec 8A23 00Fddabcf20D 1645730336008 नोएडा-ग्रेटर नोएडा में Igl की Gas Supply हुई बाधित, इन सोसाइटी के लोगों को होगी आज काफ़ी परेशानी

यह हैं कारण

Indraprastha Gas Limited (IGL) के अधिकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खामियों के चलते गौर सिटी एरिया की कुछ रेसिडेंशियल इलाकों में गैस की सप्लाई बाधित हुई है।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.