दिल्ली के दयालपुर में 88 साल की बुजुर्ग महिला की murder mystery solve
दिल्ली के दयालपुर इलाके में लूटपाट के बाद एक 88 वर्षीय महिला की उसके घर में हत्या कर दी गई थी। मृतका महिला की पहचान शांति देवी (88) के रूप में हुई है।
हमलावरों ने महिला के हाथ-पैर के अलावा मुंह में कपड़ा बांध, मुंह दबाकर महिला को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका के घर से कुछ जेवरात, कैश के अलावा उनके पहने हुए जेवरात और कीमती सामान गायब मिले है।
मास्टरमाइंड निकला घर में पेंट करने वाला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दयालपुर में हुए 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मर्डर का खुलासा हो गया हैं। महिला के घर में कुछ महीने पहले पेंटर थे, इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड घर में पेंट करने वाले निकले, पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया हैं। मास्टरमाइंड आरोपी सोचकर आए थे कि बुजुर्ग अकेली रहती हैं काफी माल मिलेगा, लेकिन मिले थे सिर्फ तीन हजार रुपये।
#Delhi: दयालपुर में हुए 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला के मर्डर का खुलासा। कुछ महीने पहले घर में पुताई करने वाला निकला मास्टरमाइंड, तीन अरेस्ट। सोचकर आए थे कि बुजुर्ग अकेली रहती हैं काफी माल मिलेगा, लेकिन मिले थे सिर्फ तीन हजार रुपये। Via @kunal635
— NBT Dilli (@NBTDilli) February 7, 2023