दिल्ली में 29 देशों के साथ फूड फेस्टिवल अगले हफ्ते से शुरू हो रहा है

दिल्ली में 11 फरवरी और 12 फरवरी को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद तालकटोरा स्टेडियम में एक फूड फेस्टिवल (food festival) का आयोजन कर रही है। इस फूड फेस्टिवल में जी20 सदस्य देशों के व्यंजन परोसे जाएंगे।

Grub Fest630 दिल्ली में 11 फरवरी से शुरू होगा G20 Food Festival, 29 देशों का होगा Food Stall, होंगे हज़ारो आईटम, Theme हैं 'टेस्ट द वर्ल्ड'

Theme ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ बाजरा’ होगा

NDMC के अधिकारियों ने कहा कि जी20 फूड फेस्टिवल की theme ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ बाजरा’ होगी। इस फूड फेस्टिवल में भाग लेने के लिए 29 देशों को आमंत्रित किया गया है।

Grub Fest दिल्ली में 11 फरवरी से शुरू होगा G20 Food Festival, 29 देशों का होगा Food Stall, होंगे हज़ारो आईटम, Theme हैं 'टेस्ट द वर्ल्ड'

NDMC देगा आवश्यक स्थान, स्टॉल और लॉजिस्टिक सहायता

“NDMC सभी इच्छुक G20 सदस्य देशों और अतिथि देशों को आवश्यक स्थान, स्टॉल और अन्य ऑन-साइट लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा साथ ही इन कलाकारों के लिए कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक समर्पित स्थान भी निर्धारित किया जाएगा।”

ट्वेंटी के समूह (G20) में 19 देश शामिल हैं:-

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका – और यूरोपीयन यूनियन

Ndmc Officials Said The Theme Of The G20 Food Fest 1675683026003 दिल्ली में 11 फरवरी से शुरू होगा G20 Food Festival, 29 देशों का होगा Food Stall, होंगे हज़ारो आईटम, Theme हैं 'टेस्ट द वर्ल्ड'

दिल्ली मे G20 के 9 प्रमुख कार्यक्रम होने की हैं उम्मीद 

दिल्ली में इस साल जी20 से संबंधित नौ प्रमुख कार्यक्रमों की मेजबानी करने की उम्मीद है, जो 1 और 2 मार्च को जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के साथ शुरू होगा।

Worlds Best Food Festivals Tasting Australia 2 दिल्ली में 11 फरवरी से शुरू होगा G20 Food Festival, 29 देशों का होगा Food Stall, होंगे हज़ारो आईटम, Theme हैं 'टेस्ट द वर्ल्ड'


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.