दिल्ली के रोहिणी में DTC बस में लगी भीषण आग

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की एक बस में दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार दोपहर को आग लग गई। रूट नंबर 114 पर चलने वाली DTC बस में लाडपुर बस स्टैंड के पास आग लग गई हैं।

97653918 दिल्ली: Dtc बस हुआ हादसे का शिकार, रोहिणी में Dtc बस में लगी भीषण आग

कोई घायल नहीं हुआ

जानकारी के अनुसार, आग को शाम 4.20 बजे बुझा लिया गया था। इस हादसे किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली हैं। आग में घिरी DTC बस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

06 02 2023 Dtc Bus Fire 23321083 दिल्ली: Dtc बस हुआ हादसे का शिकार, रोहिणी में Dtc बस में लगी भीषण आग

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.