दिल्ली के बुराड़ी में पुलिस ने एक ATM चोर को दबोचा

दिल्ली में पुलिस ने एक ATM चोर को दबोचा है।यह मामला राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है, यहाँ शनिवार को एक ATM चोर एटीएम में चोरी करने पहुंचा था, लेकिन एटीएम चोरी के दौरान सायरन बजने लग और चोर भागने लगा पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Delhi Police Burari दिल्ली के बुराड़ी में आया Atm चोर, Cctv पर लगा दिया टेप, नाले में कूद गए Sho साहब, चोर को कर लिया अरेस्ट

नाले में कूद गए SHO साहब, चोर को कर लिया अरेस्ट

दिल्ली के बुराड़ी में ATM चोरी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को रुकने को कहा, लेकिन चोर ने पास के नाले में ही छलांग लगा दी, जिसे देख पीछा कर रहे SHO साहब भी नाले में कूद पड़े।

97603061 दिल्ली के बुराड़ी में आया Atm चोर, Cctv पर लगा दिया टेप, नाले में कूद गए Sho साहब, चोर को कर लिया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने बताया कि चोर को पकड़ने की कोशिश में बुराड़ी पुलिस थाने के SHO नाले में कूद पड़े और इस द्वारां उनके घुटने में चोट लग गई हैं। इस आरोपी की पहचान बुराड़ी निवासी 25 वर्षीय अर्जुन उर्फ पंडित के रूप में हुई है।

ATM मशीन तोड़ने के लिए CCTV पर लगा दिया टेप

बुराड़ी पुलिस ने बताया कि आरोपी अर्जुन उत्तरी दिल्ली के प्रधान एनक्लेव में शनिवार को एक ATM मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहा था।

1642882728 Icici दिल्ली के बुराड़ी में आया Atm चोर, Cctv पर लगा दिया टेप, नाले में कूद गए Sho साहब, चोर को कर लिया अरेस्ट

सबसे पहले ATM चोर ने CCTV को टेप से ढक दिया और फिर उसे उतार दिया। एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना ई-निगरानी टीम को देर रात लगभग 2 बजे मिली और फ़िर कुछ ही सेकंड में दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी गई और चोर को अरेस्ट कर लिया गया ।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.