Tata Motors लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV, आज से 133 शहरों में सबसे पहले होगी डिलीवरी  

भारत में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तरफ़ से ग्राहकों को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मिलना शुरू हो गई हैं, टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि उन्होंने 133 शहरों में Tiago EV की डिलीवरी शुरू कर दी है। इन शहरों में सबसे पहले Tiago EV की डिलीवरी होगी।

20221220061219 Aab7119 Tata Motors लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago Ev, आज से 133 शहरों में सबसे पहले होगी डिलीवरी, 1 दिन में ही हुई 10,000 बुकिंग, कीमत मात्र...

1 दिन में ही हुई 10,000 बुकिंग

टाटा मोटर्स ने एक ही दिन में Tiago EV के लिए 10,000 बुकिंग प्राप्त किए हैं और अब तक 2,000 Tiago EV का पहला बैच डिलीवर कर दिया गया है, जिससे यह इलेक्ट्रिक कार भारत में सबसे तेज बुक की गई EV बन गई हैं।

Tiago Ev Tata Motors लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago Ev, आज से 133 शहरों में सबसे पहले होगी डिलीवरी, 1 दिन में ही हुई 10,000 बुकिंग, कीमत मात्र...

इलेक्ट्रिक हैचबैक Tiago EV के लिए अब तक घरेलू निर्माता के पास 20,000 से अधिक बुकिंग आ चुकी हैं। यह इलेक्ट्रिक कार एडवांस फीचर्स से लैस है।

Tiago EV की कीमत

Tiago EV की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक है। यह दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं। Tata Motors दो बैटरी पैक के साथ Tiago EV को पेश कर रही है।

96397467 Tata Motors लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago Ev, आज से 133 शहरों में सबसे पहले होगी डिलीवरी, 1 दिन में ही हुई 10,000 बुकिंग, कीमत मात्र...

Tiago EV बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

-19.2 kWh बैटरी पैक में 250 किमी की ड्राइविंग रेंज है.

-24 kWh बैटरी पैक में 315 किमी की ड्राइविंग रेंज है.

Tiago Ev Exterior Right Front Three Quarter 3 Tata Motors लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago Ev, आज से 133 शहरों में सबसे पहले होगी डिलीवरी, 1 दिन में ही हुई 10,000 बुकिंग, कीमत मात्र...

Tiago EV के वेरिएंट्स

Tiago EV चार वेरिएंट्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में उपलब्ध है. इसको टक्कर देने के लिए मार्केट में अब तक सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक कार है।

Tiago EV की यह हैं खास बात

_टियागो ईवी के फ्रंट में दोनों सिरों पर सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न के साथ ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल हाइलाइट देखने को मिल जाते हैं.

_इसे रेगुलर मॉडल से अलग इलेक्ट्रिक-ब्लू इंसर्ट्स और ग्रिल पर ईवी बैज दिया गया है.

_इसके साइड प्रोफाइल को नए डुअल-टोन अलॉय व्हील पैटर्न द्वारा हाइलाइट किया गया है.

_अंदर से बेहद लग्जरी कार हैं, इंटीरियर में भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर वेंट्स इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में हैं.

Tiago Ev Interior Steering Wheel Tata Motors लाया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago Ev, आज से 133 शहरों में सबसे पहले होगी डिलीवरी, 1 दिन में ही हुई 10,000 बुकिंग, कीमत मात्र...

Tiago EV एडवांस फीचर्स से लैस है कार

_Tiago EV में हरमन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले हैं

_7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट,

_एक हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,

_ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और माउंटेड कंट्रोल

_एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील

_इसमें मल्टी-ड्राइव मोड्स, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, स्मार्ट वॉच कम्पैटिबिलिटी हैं

_ 45 ZConnect फीचर्स, चार स्पीकर और चार ट्वीटर्स,

_लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, री-जेन मोड्स (0, 1, 2, और 3),

_TPMS और ऑटो हेडलैंप

_इस कार में रेन-सेंसिंग वाइपर्स,

_पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा,

_इलेक्ट्रिक ऑटो फोल्ड ORVMs,

_पावर्ड बूट ओपनिंग,

_EBD के साथ ABS और डुअल फ्रंट एयरबैग हैं

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.