DMRC को मिले 19518 करोड़ रुपये
Union Budget 2022 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलावर को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए इस बजट में मेट्रो को और सुविधा दी जायेगी। केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो परियोजनाओं के लिए इस बजट में 19518 करोड़ रुपये देने का प्रावधान रखा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को इस बजट में केंद्र सरकार की तरफ़ से 19518 करोड़ रुपये मिलेंगे, इसमें 4471 करोड़ रुपये इक्विटी इन्वेस्टमेंट के लिए होंगे। दिल्ली में DMRC द्वारा मेट्रो के चौथे फेज़ का काम तेज़ी से चल रहा है।
चौथे फेज़ के तीनो कॉरिडोर पर यह होंगी खास बात:-
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड,
चालक रहित मेट्रो परिचालन,
312 मेट्रो कोच,
10 मेगावट और सौर ऊर्जा उत्पादन
सिग्नलिंग प्रणाली