दिल्ली-NCR: जांच में हैं कोविड निगेटिव लेकिन कोरोना की तरह फैल रहा वायरल-बुखार 

दिल्ली-NCR में वायरल-बुखार कोरोना की तरह ही फैल रहा हैं। वायरल-बुखार के कारण मरीजों को थकावट बहुत हो रही हैं और बीमार रह रहे पीड़ित मरीजों में बुखार कई दिनों तक देखने को मिल रहा है। हालाँकि, इनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव ही आ रही है।

डॉक्टरों की माने तो मौसम में बदलाव के साथ वायरल बुखार तेजी से दिल्ली-NCR में कोरोना की तरह एक से दूसरे में फैल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मास्क इससे बचाव करेगा।

Pti09072021000116B 1 1028473 1631120992 दिल्ली-Ncr: जांच में हैं कोविड निगेटिव लेकिन कोरोना की तरह फैल रहा वायरल-बुखार, 20 से 30 फीसदी तक बढ़े मरीज़

वायरल बुखार के 20 से 30 फीसदी तक बढ़े मरीज़

डॉक्टरों की माने तो मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है।

E41919C2 0Fdd 11Ec A36F 3D0Dd4Efdef7 1631029844595 1631029854488 दिल्ली-Ncr: जांच में हैं कोविड निगेटिव लेकिन कोरोना की तरह फैल रहा वायरल-बुखार, 20 से 30 फीसदी तक बढ़े मरीज़

दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया, गुरु तेग बहादुर, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग, डॉ. भीम राव अंबेडकर, लोक नायक, दीन दयाल उपाध्याय, संजय गांधी सहित अन्य अस्पतालों में वायरल के मरीजों में 20 से 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.