दिल्ली-NCR: फ़िर लगा लोगों को महंगाई का झटका

दिल्ली-NCR समेत पूरे देश में नए साल में लोगों को एक बार फ़िर महंगाई का झटका लगने वाला हैं। अब देशभर में 2 वक्त की रोटी भी प्रतिदिन महंगी होती जा रही है। देशवासियों के लिए चिंता का विषय हैं क्यूंकि एक बार फ़िर आटे के दाम में बढ़ोतरी हुई हैं, दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से लोगों की थाली में रोटियां कम होती जा रही है।

Wheat Bread Or Multigrain Which Is Healthy दिल्ली-Ncr: फ़िर लगा लोगों को महंगाई का झटका, महीने में 4 बार बढ़ा आटे का दाम, ब्रेड के भी भाव बढ़े- देखिये Price

दिल्ली-NCR समेत पूरे देश में आटा पहले के मुकाबले 1 रुपये प्रतिकिलो और महंगा हो गया है। 35 रुपये किलो बिकने वाला आटा अब बाजार में 36 रुपये प्रति किलो का हो गया है साथ ही ब्रेड के रेट भी बढ़ गए हैं, ब्रेड के दाम में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Kirana 660 दिल्ली-Ncr: फ़िर लगा लोगों को महंगाई का झटका, महीने में 4 बार बढ़ा आटे का दाम, ब्रेड के भी भाव बढ़े- देखिये Price

महीने में 4 बार बढ़ा आटे का दाम, ब्रेड के भी भाव बढ़े

देशभर में जनवरी में सरकार 4 बार आटे का रेट बढ़ा चुकी हैं जिस कारण लोगों को एक बार फ़िर महंगाई का झटका लग हैं। इस बढ़ती महंगाई के कारण लोग काफ़ी परेशान नजर आ रहे हैं, तो वहीं देशभर में गृहणियों का बजट भी बिगड़ रहा है।

20 दिनों में आटे के रेट में 6 रुपये की हुई बढ़ोतरी

इस महीने 4 बार आटे के रेट में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 20 दिनों में आटे के रेट में 6 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में 10 किलो आटे के थैले की कीमत 300 थी जो कि जनवरी में 360 रुपये हो गई है।

1618721724841 824E6Fb0 Dbc4 494A 9E57 159Cba3F359C दिल्ली-Ncr: फ़िर लगा लोगों को महंगाई का झटका, महीने में 4 बार बढ़ा आटे का दाम, ब्रेड के भी भाव बढ़े- देखिये Price

ब्रेड के दाम में 5 रुपये की हुई बढ़ोतरी 

देशभर में आटा महंगा होने से ब्रेड के भी दाम बढ़ गये हैं। दो दिन पहले 700 ग्राम ब्रेड के पैकेट की कीमत 50 रुपये थी जो कि अब 52 हो गई है, जबकि ब्राउन ब्रेड की कीमत 50 रुपये से 55 हो गई है।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *