दिल्ली-NCR में इस दिन नहीं मिलेगा शराब, सरकार ने घोषित किया Dry Day
दिल्ली सरकार की तरफ से इस बार दिल्ली-NCR में 6 दिन ड्राई डे रहने वााला हैं यानी कि उस दिन दिल्ली में हर जगहों पर शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी इसलिए अगर आपको शराब लेनी हैं तो पहले ही शराब के ठेके से स्टॉक खरीदकर रख ले।
राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार के अनुसार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से लेकर 30 मार्च के बीच 6 दिन ऐसे रहेंगे जब शराब के ठेके बंद रहेंगे क्यूँकि उस दिन सरकार ने ड्राई डे घोषित किया है। दिल्ली-NCR में दिल्ली सरकार द्वारां पुरानी आबकारी नीति लागू होने के बाद यह ऐलान किया गया है, होली से लेकर महाशिवरात्री जैसे दिन भी इसमें शामिल हैं।
किस दिन नहीं मिलेगी दिल्ली में शराब, जानिए
दिल्ली सरकार की तरफ से 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 5 फरवरी (गुरु रविदास जयंती),15 फरवरी (स्वामी दयानंदर सरस्वती जयंती), 18 फरवरी ( महाशिवरात्री), 8 मार्च (होली) और 30 मार्च (राम नवमी) को ड्राई डे (Dry Day) घोषित किया गया है।