दिल्ली-NCR: नोएडा पुलिस ने तीन शातिर किडनैपरों को पकड़ा

दिल्ली-NCR में हाल ही में किडनैपिंग की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। एक मुठभेड़ के बाद नोएडा पुलिस ने 3 शातिर किडनैपरों को पकड़ा है। यह तीनों शातिर किडनैपर दिल्ली-NCR में अब तक 12 से ज्यादा अपहरण की वारदातों को अंजाम दे चुके थे।

Ani 20230121233036 Noida Police: नोएडा पुलिस ने 3 शातिर किडनैपरों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, रात में लोगों को लिफ्ट के बहाने देते थे घटना को अंजाम और फिर.....

नोएडा के ACP रजनीश ने कहा की अच्छा लगता है जब हम समाज को ऐसे बीमार तत्वों से बचा पाते हैं और आज हमारी नोएडा पुलिस की टीम ने किडनैपर द्वारा पकड़े गए एक व्यक्ति को बचाया और उनमें से 3 शातिर किडनैपरों का एक मुठभेड़ में सामना भी किया ।

Download Noida Police: नोएडा पुलिस ने 3 शातिर किडनैपरों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, रात में लोगों को लिफ्ट के बहाने देते थे घटना को अंजाम और फिर.....

इस तरह करते थे वो रात में लोगों को किडनैप

नोएडा पुलिस के अनुसार बीती रात भी इन किडनैपरों ने नोएडा में एक युवक को लिफ्ट के बहाने किडनैप किया था जो की एक तकनीकी विशेषज्ञ था। इन आरोपियों ने कार में सवार होने के बाद युवक के हाथ बांध दिए और आरोपियों ने उसकी आंखों पर पट्टी भी बांध दी और फिर इसके बाद आरोपी उन्हें पैसे निकालने के लिए अलग-अलग एटीएम ले गए, जिस बात से युवक काफी घबरा गया था।

Noida Police Caught 3 Kidnappers In Encounter Last Night 16744396753X2 1 Noida Police: नोएडा पुलिस ने 3 शातिर किडनैपरों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, रात में लोगों को लिफ्ट के बहाने देते थे घटना को अंजाम और फिर.....

नोएडा पुलिस ने इन तीनों शातिर किडनैपरों को गिरफ्तार कर लिया है, उनकी गिरफ्तारी एक मुठभेड़ के बाद हुई है। यह तीनों किडनैपर 12 से ज्यादा अपहरण की वारदातों के घटनाओं में शामिल थे।

 

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *