बुलेट जैसी रफ्तार, 160 km प्रति घंटे से दौड़ने वाली ये है भारत की पहली सबसे तेज ट्रेन। इसकी शुरुआत मार्च से होने जा रही है। बुधवार को रैपिड रेल साहिबाबाद से गाजियाबाद के दुहाई के 17 किलोमीटर के ट्रैक पर 160 km प्रति घंटे से रफ्तार भरती नजर आई। इससे पहले ट्रेन का दुहाई स्टेशन से गुलधर स्टेशन तक ट्रायल किया गया था।

एलिवेटेड कॉरिडोर पर रैपिड रेल का ट्रायल

एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि पहली बार रैपिड रेल दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 17 किलोमीटर तक दौड़ी है। रैपिड रेल का डिपो दुहाई में बनाया गया है। पहले फेस में दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक रैपिड रेल का ट्रायल हुआ।

जल्द ही यात्री कर सकेंगे रैपिड रेल का सफर

पुनीत वत्स का कहना है कि रैपिड रेल को हर पहलू पर ध्यान देते हुए डिजाइन किया गया है। कि तेज रफ्तार में चलने के बाद भी किसी तरह की कोई परेशानी ना आए इतना ही नहीं रैपिड रेल में यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराए जाने का भी प्रयास किया गया है। रैपिड रेल कोच में मरीजों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर रखने के इंतजाम किए है। स्टेशन डिजाइन में इसका ख्याल रखा है।

 

नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज

आपात स्थिति में भी मरीज को स्टेशन में प्रवेश और ट्रेन में सवार होने एवं बाहर निकलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। गंभीर मरीज भी रैपिड से आ और जा सकेंगे। अलग से ग्रीन कॉरिडोर बनाने की जरूरत नहीं होगी। मरीजों से कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। उनका कहना है कि जल्द ही 17 किलोमीटर के इस ट्रैक पर रैपिड रेल लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेगी।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *