AIIMS दिल्ली मैं धूम्रपान का सेवन करने पर होगी कार्यवाही
Delhi Latest News: AIIMS दिल्ली ने हाल ही में नई घोषणा की जिसके चलते अब अस्पताल परिसर में यदि कोई भी व्यक्ति, मरीज, डॉक्टर या रिलेटिव सिगरेट और तंबाकू का सेवन करता है तो उस पर विशेष कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। एम्स को धूम्रपान और तंबाकू फ्री करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसको लेकर हाल ही में नई एडवाइजरी जारी की गई है। इस लेटेस्ट एडवाइजरी के तहत कोई भी बाहरी व्यक्ति, मैरिज, डॉक्टर और कर्मचारियों सहित यदि अस्पताल परिसर में धूम्रपान का सेवन करते पाया जाता है तो उस पर ₹200 का जुर्माना लगने के साथ-साथ कार्यवाही भी की जाएगी ।
कर्मचारी करते हैं ऐसा तो नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा
इसके साथ ही AIIMS के अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी या आंतरिक विभाग में कार्य करने वाला व्यक्ति यदि एम्स की इस एडवाइजरी को तोड़ता है तो उस पर जुर्माने के साथ-साथ कार्यवाही के तौर पर नौकरी से भी निकाला जा सकता है। ऐसे में यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो आगे से एम्स की एडवाइजरी का ध्यान रखते हुए अस्पताल के अंदर धूम्रपान का सेवन नहीं करें।