Untitled Design 59 दिल्ली के 209 सरकारी स्कूलों को आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ा जाएगा, प्रत्येक स्कूल से कनेक्ट रहेंगे दो आंगनवाड़ी केंद्र
Suryoday Vidyalaya Will Be Linked With Anganwadi Centers

शिक्षा निदेशालय ने दिए 209 सर्वोदय स्कूल को आंगनवाडी केंद्रों से जोड़ने के निर्देश

दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र पर जोर देने के लिए सरकार और विभिन्न शिक्षा मंडल नए-नए प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते अब बच्चों के विकास के लिए स्कूलों को आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ने का नया आउटरीच कार्यक्रम चलाया गया है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मे नींद है कि 80% बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास 6 वर्ष की आयु के अंदर होता है जिसके आधार पर शिक्षा निदेशालय ने 209 सर्वोदय विद्यालय के नर्सरी व छोटी कक्षा के छात्रों को आंगनवाड़ी के मार्गदर्शन में रहने के इस कार्यक्रम को चलाया हैं। प्रत्येक स्कूल को आसपास के क्षेत्र के दो आंगनवाड़ी केंद्रों से जोड़ा जाएगा जिसके निरीक्षण हेतु विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य हर सप्ताह या महीनों के अंतराल में आंगनवाड़ी केंद्र जाया करेंगे।

विविध कार्यक्रम में रहेगी आंगनवाड़ी केंद्रों की भागीदारी

ऐसे में विभिन्न कार्यक्रम जैसे 26 जनवरी, 15 अगस्त पर बच्चों के माता-पिता आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ स्कूल में हो रहे कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे जिसके तहत बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न बौद्धिक व मानसिक गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा।

विभिन्न गतिविधियों में बच्चों को आंगनवाड़ी टीम कराएगी निपुण

शिक्षा निदेशालय के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों के पर्यावरण और वातावरण को बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के तौर पर रखा जाएगा जिसके बीच शिक्षक हफ्ते या थोड़े दिनों के अंतराल में छोटी कक्षाओं के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में ले जाकर शारीरिक और मानसिक विकास की प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं। ऐसे में अब स्कूली शिक्षकों के बाद आंगनवाड़ी के कर्मचारी बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए स्कूल के दौरे पर भी आ सकते हैं।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *