साल 2023 के शुरुआत से ही महंगी हो जाएगी Kia India की Cars
अगर आप भी नए साल के मौके पर एक नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हाल ही में कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज, ऑडी ने यह ऐलान कर दिया है कि नए साल से कार की कीमतों में कुछ वृद्धि देखने को मिलेगी। किआ इंडिया ने भी इस लिस्ट को ज्वाइन कर लिया है, कंपनी 1 जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमत में लगभग 50000 रुपये की बढ़ोतरी करने वाली है।
पिछले महीनों में हुई Kia cars की जबरदस्त सेलिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किआ इंडिया ने सिर्फ नवंबर के महीने में 6 लाख से अधिक यूनिट बेचने का बहुत बड़ा आकड़ा पार किया है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 40 महीनों की मेहनत पर किया है। वर्तमान में किआ 5 माॅडल को बाजार में सेल कर रही है। इनमें सेल्टोस, सोनेट, कैरेंस, कार्निवल और EV6 शामिल है।
मार्केट शेयर की बात की जाए तो किआ के सिर्फ दो माॅडल सेल्टोस और सोनेट ने 88 फीसदी का कब्जा कर रखा है। साथ ही कैरेंस ने 10 फीसदी मार्केट पर धाक जमाई है। बाकी बचे हुए मार्केट शेयर की बागडोर कार्निवल और EV6 के हाथो मे है।
डिलीवरी और सप्लाई चैन को बढ़ाएगी kia
किआ इंडिया के हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग, हरदीप सिंह बराड़ का कहना है कि, ” लोगों की बढ़ती मांग और उनकी जरूरत के अनुसार साल की शुरुआत से सपने सीरियल में सुधार के साथ डिलीवरी टाइम को व्यवस्थित किया और आने वाले समय में अपने ग्राहकों की अपेक्षा को पूरी करने में तत्पर रहेंगे।”
एक्सचेंज और विविध ऑफर के साथ खरीदें Latest Model वाली Kia Cars
बता दे कि किआ इंडिया ने प्रमाणित प्री-ओन्ड कार बिजनेस ‘किआ सीपीओ’ की आधिकारिक घोषणा भी की है। इस माध्यम से कंपनी अपने नए ग्राहकों को नया अनुभव प्रदान करने के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है। किआ सीपीओ के द्वारा आप पुरानी कार को बेच सकते, पुरानी कार खरीद सकते और साथ ही कार एक्सचेंज भी कर सकते है।