E-dyroth Electronic Bike हुई मार्केट मे बेस्ट फिचर्स के साथ लॉंच

Untitled Design मार्केट में लॉन्च हुई बुलेट को टक्कर देने वाली यह Electronic Bike, लोग बुलेट नहीं बल्कि इस गाड़ी के हो जाएंगे दीवाने
E-Dyroth Electronic Bike

E-dyroth Electronic Bike: वाहन निर्माता कंपनियों ने आजकल इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर बाइक बनानी शुरू कर दी है जिसके चलते वह ग्राहक को कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे सकें। मार्केट में कुछ बाइक अपना दबदबा बनाते हुए काफी सालों तक एक ब्रांड बनाकर अपने गाड़ियों की बिक्री करती हैं । रॉयल एनफील्ड की बुलेट को टक्कर देने के लिए मार्केट में गजब की इलेक्ट्रॉनिक बाइक लॉन्च हो चुकी है जो 300 किलोमीटर की रेंज देती है। E-dyroth के नाम से लॉन्च हुई या गजब की इलेक्ट्रॉनिक बाइक आकर्षक डिजाइन और हार्ड मेटल से बनी हुई है जिसे कंपनी ने अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने का फैसला लिया है। एको तेजस ने इस क्रूजर स्टाइल वाली पेशकश को भारत की पहली ‘मसल’ बाइक बताया है लेकिन वास्तव में यह बाइक अपने लेटेस्ट डिजाइन के अनुसार रॉयल इनफील्ड से मिलती जुलती है।

300 किलोमीटर की रेंज के साथ टॉप स्पीड

E-dyroth बाइक में पावरफुल इंजन और बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो इस बाइक की रेंज को बढ़ाने का कार्य करती हैं। कंपनी के दावे के अनुसार यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज दे देती हैं और इसमें एक अतिरिक्त बैटरी एड करने का ऑप्शन है जिसके चलते आप इस बाइक की रेंज को 300 किलोमीटर तक आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो तेजस कम रेंज वाले इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और थ्री व्हीलर वाहन बनाने के लिए जाना जाता है लेकिन इस नए बाइक के प्रोजेक्ट के साथ इको तेजस लंबी रेंज वाली गाड़ियों में अपनी एंट्री कर लेगा। यह बाइक एकदम रॉयल इनफील्ड की तरह है जो बिना आवाज किए रेसिंग के लिए भी जोरदार साबित हो सकती है।

E-dyroth कब होगी लॉंच

एको तेजस कंपनी के मुताबिक E-dyroth Electronic Bike 2023 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती हैं जिसके लिए प्री बुकिंग की सुविधाएं भी शुरू की जाएगी। यानी अब इस बाइक की सीधी टक्कर बजाज, होंडा और TVS जैसी बड़ी कंपनियों से होगी जो टेक्नोलॉजी के विस्तार के चलते अपनी नई बाइक 2023 के शुरुआती महीनों में मार्केट में लांच करने जा रही है।

E-dyroth Electronic Bike Features

इको तेजस कंपनी के अनुसार यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक भारत की पहली मसल बाइक होगी जिसमे एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते कॉल अलर्ट, s.m.s. अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फ्रंटल लाइटिंग में इसके ग्लास को गजब के शेप के साथ डिजाइन किया हुआ है जो इस बाइक को आकर्षक बनाता है। यह अब तक कि सभी इलेक्ट्रॉनिक बाइक में पाई जाने वाली सबसे फ्यूरिस्टिक बाइक है।

मोबाइल ऐप के जरिए रोड मैप और अन्य सुविधाएं

इको तेजस अपने E-dyroth Electronic बाइक को लॉन्च करने के साथ-साथ एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लाएगी जिससे आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी करते हुए इस बाइक को मैनेज कर पाएंगे। साथ ही इस बाइक के फ्रंट में एक डिस्प्ले अटैच की गई है जो रोड मैप के जरिए आपको टर्न बाय टर्न नोटिफिकेशन देती जाएगी।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *