होगी 3 करोड़ रुपये की बचत
सड़कों पर बिजली खपत कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बहुत ही अनोखा उपाए निकाला है। इस माध्यम से करीब बिजली के बिल में 3 करोड़ रुपये की बचत की जा सकेगी।
एलईडी लाइट लगाई जाएगी
बता दें कि अगले सप्ताह तक पीडब्लूडी दिल्ली की प्रमुख 400 किमी सड़कों की लाइटों को सफेद (दूधिया) रोशनी देने वाली एलईडी लाइटों में बदलने वाला है। मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 72 हजार स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा।
रख रखाव का अच्छे से रखा जायेगा ख्याल
सेंसर वाली एलईडी का प्रयोग किया जाएगा। रात या दिन में अँधेरा होने पर वो खुद ही जल जाएँगी। साथ ही इनके रख रखाव पर भी ध्यान दिया जाएगा। हर जोन में कंट्रोल रूम होगा जो लाइट में किसी तरह की ख़राबी आने पर 24-48 घंटे के भीतर ही समस्या का निपटारा करेगा।