गजब के फीचर्स के साथ लांच हुआ vivo का यह नया स्मार्टफोन
आज कल हर दूसरे तीसरे दिन मोबाइल कंपनियां एक नया मोबाइल लॉन्च कर देती है। स्मार्टफोन आज के समय रोजमर्रा जिंदगी का बहुत ही महत्त्वपूर्ण अंग बन चुका है और हर कोई एक नया मोबाइल फोन लेना चाहता है। पर मार्केट में इतनी सारी कंपनियों के ढेरों मोबाइल फोन उपलब्ध है। आखिर इन सबमें से कौनसा मोबाइल फोन ले?
लोग अपनी जरूरत और बजट के अनुसार अलग अलग स्मार्टफोन खरीदते हैं। अगर आपका भी बजट कम है और आपको बहुत कम कीमत में एक शानदार मोबाइल फोन खरीदना है तो, आज हम आपको इसी तरह के एक स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले हैं।
भारत में जल्द लांच होगा यह मोबाइल
हम बात कर रहे हैं Vivo Y01A मोबाइल फोन की जो कुछ ही दिनों पहले थाइलैंड में Vivo कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया है और थोड़े ही समय में भारत में भी देखने को मिल सकता है।
बता दें कि इस फोन मे 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.51 इंच का 1600×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला फुल HD डिस्प्ले मिलता है । vivo अपने कैमरा और कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस फोन मे 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलता है। यह मोबाइल फोन सिर्फ 178 ग्राम वज़नी है, जो कि लंबे समय तक पकड़ कर उपयोग करने मे आरामदायक होता है।
Vivo Y01A specifications
यह फोन 4GB RAM और 32GB के स्टोरेज के साथ मिलता है। हालाँकि माइक्रो SD कार्ड की सहायता से आप इसे बड़ा सकते हैं। एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है, जो कि उपयोग करने मे बहुत आसान होता है। इस फोन आपको 5G की बजाय 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी ही मिलती है। हालाँकि 4G के साथ डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस भी मिलता है। 5000 mAh की तगड़ी बैट्री 10 वाट के चार्जर के साथ मिलती है।
काफी कम कीमत में आता है यह मोबाइल
कीमत की बात की जाए तो, थाइलैंड में इस फोन को THB 3,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। थाइलैंड की कीमत को भारतीय रुपये मे बदला जाये तो, इस फोन की कीमत लगभग 9,100 रुपये होती है। टेक एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही भारत में भी यह फोन लॉन्च किया जाएगा और ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदने पर आपको आंकी गई कीमत से भी कम कीमत में खरीद पाएगें।