BlockFi ने इन 7 क्रिप्टो करेंसी को घोषित किया दिवालिया
Top Falling Crypto Currency: BlockFi के दिवालिया होने घोषणा के बाद बाकी क्रिप्टो करेंसी पर सीधा असर पड़ रहा है। हर रोज इनकी कीमत गिरने लगी है। वर्तमान वर्ष 2022 का क्रिप्टोकरंसी के मामले में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन इसे बुरा भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि कई छोटे और बड़े टोकन को देखें तो साल दर साल के हिसाब से उनमें अच्छी वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 में BlockFi के दिवालिया होने की घोषणा के बाद लगातार कई क्रिप्टो करेंसी गिरने लगी है रोपाई की इस घोषणा का असर सीधा-सीधा बाकी अन्य क्रिप्टोकरंसी पर पड़ रहा है। आइए जानते है टॉप 7 क्रिप्टो करेंसी की क्या रही स्टेटस
Bitcoin (BTC)
वर्ष 2022 में बिटकॉइन काफी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है मैं खुद ट्रिगर्स के दौरान FTX में गिरावट बिटकॉइन ने अपनी पकड़ नहीं कोई और ना ही इस में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन के अच्छे प्रदर्शन को FTX का पूरी तरह से फेल होना भी प्रभावित नहीं कर पाया लेकिन BLOCKFI के द्वारा दिवालियापन के लिए फाइल करने की खबर से बिटकॉइन के कोइन की कीमतों में गिरावट आई है। यह खबर बिटकॉइन के लिए अच्छी साबित नहीं हुई है।
Ethereum (ETH)
BlockFI के दिवालियापन होने की घोषणा के बाद क्रिप्टो करेंसी की कीमतों का ग्राफ लगातार नीचे की ओर जा रहा है। एशिया में कॉइन मार्केट कैप की रिसर्च के अनुसार ethereum के टोकन Ether की कीमतों में 2.2% की गिरावट की बात सामने आई है यानी BlockFi की घोषणा से इथेरियम काफी प्रभावित हुआ है।
Binance USD (BUSD)
Crypto की दुनिया में Binance Global Inc जो कि सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक है इसके द्वारा समर्थित टोकन ने भी करीब 5.2% की गिरावट देखी। और इसके पीछे भी BlockFi के दिवालियापन होने की घोषणा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
USD Coin (USDC)
USD Coin की कीमत में 0.02% की गिरावट दर्ज की गई जो की बड़ी गिरावट नहीं है, लेकिन यह गिरावट भी हालिया दिनों में आई है जिसकी वजह के पीछे भी BlockFi की घोषणा बताई जा रही है।
Uniswap (UNI)
BlockFi की घोषणा का बड़ा असर UNI के ऊपर देखने को मिला, UNI के टोकन की कीमत में 30% की गिरावट देखने को मिली।
Solana (SOL)
बीते कुछ दिनों में Solana (SOL) की कीमतों में भी करीब 20% गिरी है। जो की काफी ज्यादा गिरावट है।
Ripple (XRP)
Ripple (XRP) की कीमतों पर बड़ा डिप BlockFi की घोषणा के बाद देखा गया था।में विगत कुछ दिनों में लगभग 15% की गिरावट दर्ज की गई।
BlockFi के दिवालियापन होने की घोषणा बाकी क्रिप्टोकरंसी के ग्राफ को गिराने की वजह है ऐसा दावे के साथ नहीं कहा जा सकता लेकिन पिछले कुछ दिनों में आई इनक्रीस में गिरावट BlockFi के दिवालियापन होने की घोषणा के आसपास ही हुई है।