इन 9 गजब की सर्विस वाली Hyundai Car हुई लॉंच
Hyundai i20 New Car: फीचर्स के मामले में hyundai i20 सबके मनो को भा रही है। अपने सेगमेंट की सबसे प्रसिद्ध कार बनी हुई है। इसके आकर्षक फीचर्स ने मारूति की बलेनो को भी पीछे छोड़ दिया है।
Hyundai i20 के बाजार में आने के बाद प्रीमियम हेचबैक ने कई अन्य कंपनीयों को टक्कर देते हुए देखा है। बात करे मारुति सुजुकी के फर्स्ट क्लास कार baleno की तो यह hyundai i20 को फ्यूल और डिजाइन के मामले में बराबरी की टक्कर दे रही है ,पर फीचर्स के मामले में hyundai i20 ने baleno का रास्ता साफ कर दिया है। Hyundai i20 के 9 खास फीचर्स इसको baleno से आगे निकलते है। आइए जाने इन फीचर्स के बारे में।
HYNDAI i20 के 9 सवसे खास फीचर्स
1. कॉर्निंग लेप्स
रात में ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए hyundai i20 ने इसमें कॉर्निंग लैंप्स फिट किए हैं। रात को टर्न पर गाड़ी मोड़ते समय यह लैंप कर्व पर रोशनी देते है जिनसे ड्राइवर को रोड अच्छे से दिखाई दे और वह आसानी से गाड़ी चला पाए।
2. सबवुफर
साउंड सिस्टम में पहले नंबर पर आने वाली bose, i20 में देखने को मिलते है। बेहतर साउंड के लिए इसमें सब वुफर भी लगाया गया है। जो की मारुति सुजुकी कि baleno में देखने को नहीं मिलता है।
3. सनरूफ
नई i20 के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। वर्तमान में i20 और Honda Jazz सेगमेंट में सनरूफ प्रदान करने वाली केवल 2 प्रीमियम हैचबैक हैं।
4. शार्क – फिन एंटीना
मारुति सुजुकी बलेनो में एक रेगुलर एंटीना मिलता है।वही Hyundai i20 शार्क फिन एंटीना के साथ आती है, जो बेहतर लुक, रिसेप्शन और ड्यूरोबिलीट प्रदान करती है।
5. रियर डिस्क ब्रेक
Hyundai i20 रियर ड्रम ब्रेक के साथ बाजार में लांच की गाई हैं। 120 N लाइन बेहतर स्टॉपिंग पावर और फीडबैक के लिए रियर डिस्क ब्रेक प्रदान करती है। बलेनो के सभी वेरिएंट में रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
6. वायरलेस फोन चार्जिंग
i20 कूलिंग पैड और एक वायरलेस फोन चार्जर के साथ एम्बिएंट लाइटिंग देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि i20 के मिड वैरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी भी मिलती है। हालांकि, मारुति सुजुकी बलेनो में OTA अपडेट के जरिए वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्ट किया जा सकता है, लेकिन ये फीचर नई बलेनो में नहीं हैं।
7. पडल लैंप
Hyundai i20 के टॉप वैरिएंट में ORVMs पर लगे पडल लैंप भी दिए गए हैं। वे अंदर और बाहर जाते समय आपके कदमों पर नजर रखने के लिए कार के आस-पास रोशनी करते हैं। यह ड्राइविंग में आपकी मदद करते हैं
8.टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
Hyundai i20 के टॉप वैरिएंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आते हैं। टायर में हवा कम होने या पंचर होने पर भी यह ड्राइवर को अलर्ट करता है। यह सभी टायर के रियल-टाइम प्रेशर को बताता है। इस सेगमेंट की हर नई कार में यह सेफ्टी फीचर होना चाहिए। मारुति कि बलेनो में यह फीचर देखने को नहीं मिलता है।
9. कूल्ड ग्लोब बॉक्स
i20 के टॉप वैरिएंट में एक कूल्ड ग्लोब बॉक्स है, जो आपके ड्रिंक और मेडिसिन के टम्परेचर को बनाए रखने में सक्षम है। हालांकि, आपके ड्रिंक को ठंडा बनाए रखने के लिए इसका कूलिंग पर्याप्त नहीं है।