इन बातों का ध्यान रखते हुए आप ऑनलाइन कमा सकते हैं लाखों रुपए
Earn Money Online: संपूर्ण विश्व में कई सारे लोग सोशल मीडिया से ढेरों रुपए कमा रहे हैं लेकिन इसमें रिस्क भी उतना ही अधिक है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सोशल मीडिया से कमाई करने में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताएंगे। इंटरनेट से कमाई आप अपने दैनिक रूटीन के फ्री समय में भी कर सकते हैं। नेट से कमाई करने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।
आजकल हर कोई सोशल मीडिया से पैसा कमाना चाहता है लेकिन सही तरीका नही अपनाने के कारण इसमें सफलता प्राप्त नहीं कर पाता। अगर आप भी सोशल मीडिया से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन बारिक चीजों का ध्यान रखना होगा। आप influencer बन कर भी रनिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको influencing के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है।
ऑनलाइन कमाई में निम्न बातों का रखे ध्यान
1. स्थिरता और अनिश्चितता
आप नौकरी करते हैं तो उसमें कंपनी या आपके बहुत मारा आपकी सैलरी फिक्स रहती है जिससे आप अपने आप को सिर्फ आरामदायक महसूस करते हैं लेकिन अगर आप influencer बनना चाहते हैं तो इसमें आपकी आमदनी तय नहीं रहती है आपको किसी माह में ना के बराबर कमाई हो सकती है और किसी माह में अनुमान से अधिक कब आई हो सकती है। Influencer कराओ अपनी नौकरी जितना पैसा भी कमा सकते हैं लेकिन सोशल मीडिया या कोई भी प्लेटफार्म इसकी पूर्णता गारंटी नहीं देता है कि आप कम से कम इतने पैसे कमाएंगे यह आपकी स्किल्स और वर्क पर डिपेंड करता है।
2. Time manegement
यदि आप नौकरी पेशा है तो आपके कार्य करने का समय निर्धारित होता है सुबह की 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक या आपके ऑफिस वर्क के अनुसार पर यदि आप एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो उसमें आपका समय निर्धारित नहीं होता है खासकर के शुरुआती समय में आपको अधिक समय देने की जरूरत होती है। क्योंकि शुरुआती दौर में आपको सर्च करनी होती है स्क्रिप्टिंग लिखनी होती है और एडिटिंग भी आप को अकेले ही करनी होती है। आप घर बैठे कर सकते हैं लेकिन शुरुआती दौर में आपके काम करने का समय अधिक होना चाहिए जिससे आप जल्दी अच्छे influencer बन हाय पाये।
3.क्रिएटिव होना है अहम
दीपेश आदमी को काम उसी तरह करना होता है जिस तरह कहा गया हो उसमें अपनी ज्यादा क्रिएटिविटी नहीं डाल सकता है पर influencer बनने पर आप अपने काम को जितना क्रिएटिव बनाओगे इतना अच्छा होगा।
अच्छा कंटेंट बनाने के लिए अपनाए ये टिप्स
- इंस्टाग्राम पर पर्सनल अकाउंट बनाने की जगह बिजनेस अकाउंट बनाएं और साथ ही यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाएं इन अकाउंट पर आप अपने बारे में जानकारी जैसा ढंग से लिखें ताकि ऑडियंस आपके अकाउंट को या चैनल को अधिक संख्या में देखें।
- अपने वीडियो कंटेंट की क्वालिटी हाई रखें व साउंड स्पष्ट रखें
- कंटेंट क्रिएट करने के लिए अपनी पसंद का क्षेत्र चुने व कम कंप्लीशन वाली जगह चुने आपके चैनल पर अधिक ऑडियंस आए
- वीडियो कंटेंट के टाइटल यानी थंबनेल को अपने शब्दों में रोचक ढंग से लिखें इसको देखकर ऑडियंस को ऐसा लगे कि आपके वीडियो में उनके लिए आवश्यक जानकारी है।