Iphone से भी खतरनाक है Oppo Series का यह 5G मोबाइल

Oppo Reno 8Z Mobile
Oppo Reno 8Z Mobile

Oppo Reno 8Z 5G New Mobile: बाजार में एक से बढ़कर एक कंपनी के यूनिक पीस स्मार्टफोन उपलब्ध है। लेकिन बात अगर बजट और पैसों की करे तो OPPO इनमे काफी ज्यादा कारगर साबित हो रहा है। थोड़े दिन पहले ही oppo ने OPPO reno 8 series का चौथा स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है जो बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले सस्ता और ज्यादा परफॉर्मेंस वाला बताया गया है। OPPO ने धांसू फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। (OPPO RENO 8Z 5G ) नाम से कंपनी ने खास फीचर्स के साथ अपना सीरीज का चौथा स्मार्टफोन 30 हजार के अंदर बाजार में लांच किया है।

64 mp के बैक कैमरा के साथ 4500 mAh पावर की बैटरी OPPO RENO 8Z 5G mobile में दिखने को मिलती हैं। इस मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते है।

RENO 8Z 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

OPPO ने reno 8 सीरीज के इस नए स्मार्टफोन में 6.43 inch का AMOLED display दी है जो 60 Hz की रिफ्रेश रेट देता है। इसी के साथ रेजोल्यूशन की बात करे तो FHD+ रेजोल्यूशन OPPO ने इस स्मार्टफोन में दिया हैं।

On screen fingerprint इस स्मार्टफोन में दिखने को मिलता यानी आप डिस्पले पर ही टैप करके अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं l

Camera के मामले में OPPO ने रेक्टांगुलर मॉड्यूल का ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 64 mp के बैक कैमरा के साथ 2mp का माइक्रो सेंसर और 2 mp का डेप्थ सेंसर दिया है। जो की लोगो को काफी रास आ रहा है और वो इसकी तरफ खींचे आ रहे है। सेल्फी के शौकीन के लिए इसमें 16 mp का front camera दिया गया है। 8GB रेम के साथ 256 GB की मेमोरी स्पेस प्रोवाइड की गई है।

Battery performance गजब है यह मोबाइल

Type-C चार्जिंग पोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की हाई पावर बैटरी दी गई है , साथ ही यह फास्ट चार्ज होता है। कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है।

Prize of OPPO RENO 8Z 5G

यह smartphone मार्केट में दो वेरिएंट ने देखा गया है। पहला स्टरलाइट ब्लैक और दूसरा डाउनलाइट गोल्ड। दोनो वेरिएंट की कीमत लगभग एक जैसी ही है। इस स्मार्टफोन की कीमत बाजार में लगभग शुरुवाती 28,627 रुपए बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *