साल का सबसे बेस्ट स्टॉक दे रहा है भयंकर रिटर्न, जल्दी जाकर खरीदे यह स्टॉक
Best Stock For Investment: शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए हाल ही में गुप्त कंपनी का शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है जिसमें निवेश करने से निवेशकों को भारी फायदा हो सकता है। Star cement कंपनी का यह शेयर पिछले कुछ दिनों से बेहतर उछाल पकड़े हुए हैं जिसके बाद से शेयरधारकों के दिए अच्छे परिणाम साबित हुए हैं। Star cement कंपनी के स्टॉक नवंबर महीने में भारी उतार-चढ़ाव कर रहे हैं जहां महीने के शुरुआत में शेयर की कीमत 108.15 रुपए दाखिल की गई थी। Star cement कंपनी के शेयर भविष्य में अत्यधिक चढ़ाव की संभावना लेकर आ रहे हैं जिसमें महीने के अंत तक भारी उछाल देखा जा सकता है। Star cement कंपनी के शेयरधारकों की संख्या काफी कम है जिसकी वजह से open price और high price मैं भारी अंतर दिख रहा है। इस कंपनी के शेयरों को खरीद कर आप जमकर प्रॉफिट कर सकते है।
स्टॉक मार्केट मे इस कंपनी के शेयर आने के बाद निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिसंबर और जनवरी महीने तक Star cement कंपनी शेयर धारकों को भारी फायदा पहुंचा सकती है।
नवंबर महीने मैं हो रहा भारी उतार-चढ़ाव
Star cement की शेयर कीमतों में इस महीने भारी उतार-चढ़ाव देखा गया जहां महीने की शुरुआत में शेयर की कीमत सर्वश्रेष्ठ स्तर पर थी । 15 नवंबर के बाद इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली जिसके चलते फ्यूचर में कंपनी के शेयरों में भयंकर चढ़ाव की आशंका लगी हुई है। ऐसे में निवेशकों को इस कंपनी के शेयर खरीदते हुए बारी प्रॉफिट कमाना चाहिए। विशेषज्ञों के मुताबिक Star cement कंपनी के शेयरधारकों को मार्च महीने तक बंपर रिटर्न मिल सकते हैं।
स्टॉक प्राइज मे अभी है गिरावट, भारी उछाल का अनुमान
Star cement कंपनी के शेयर कीमतें हाल फिलहाल में गिरावट पर चल रही है लेकिन लगातार हो रहे चढ़ाव के कारण आगे चलकर इसकी शेयर प्राइस बढ़ने की पूरी संभावना है। कंपनी के शेयर 14 नवंबर से लगातार गिरते जा रहे हैं जिसके बाद दिसंबर महीने के शुरुआती समय में कीमतें अपने सर्वाधिक स्तर पर जा सकती है। अभी Star cement की सामान्य प्राइस 106 रुपए के जो आगे चलकर बढ़ सकती है। पिछले 1 साल में Star cement कंपनी के शेयरों ने 7 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जिस का आकलन करते हुए भविष्य में शेयरधारकों को भारी फायदा पहुंच सकता है।