आज से इन वाहनों पर नहीं होगी पाबंदी
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए चुनिंदा वाहनों पर पाबंदी लगा दी थी जिसे हटा लिया गया है। बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 (BS-IV Diesel) डीजल चार पहिया वाहनों पर लगाई गई पाबंदी 13 नवंबर तक लागू थी। इस दौरान इन प्रतिबंधित वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। जो भी सवार इन वाहनों को लेकर दिल्ली में प्रवेश की कोशिश कर रहा था उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई।
पाबंदी के दौरान करीब 6000 वाहन चालकों का चालान काटा गया था
बताते चलें कि पाबंदी के दौरान करीब 6000 वाहन चालकों का चालान काटा गया था। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए यह सारी पाबंदियां लगाई गई थी। अगल बगल की राज्यों में आए दिन पराली जलाने की घटनाओं के कारण दिल्ली का प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।
अभी भी कम नहीं हो रहा है प्रदूषण
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए बीएस-3 पेट्रोल (BS-III Petrol) और बीएस-4 (BS-IV Diesel) डीजल चार पहिया वाहनों पर पाबंदी लगाई गई थी। इनपर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत नियम का उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया था। हालांकि आज से इस पाबंदी को हटा लिया गया है लेकिन अभी भी प्रदूषण में कोई सुधार नहीं है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से पार पहुंच जा रहा है।