भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उठाएं आनंद
शनिवार को अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में अगर आप भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आनंद उठाना चाहते हैं तो जान लें कि यह 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाला है। प्रगति मैदान में 14 दिनों के लिए इस मेले में आप देश, विदेश के अलग अलग उत्पादों का आनंद उठा सकते हैं।
क्या खास है इस मेले में?
बताते चलें कि इस मेले में उत्तर प्रदेश और केरल ‘फोकस राज्य’ हैं और बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र ‘भागीदार राज्य’ हैं। विदेशों की बात करें तो बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, बहरीन, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, यूके और UAE समेत 12 देश अपने उत्पादों के जरिए कला का प्रदर्शन करेंगे।
कहां मिलेंगे टिकट?
प्रवेश टिकट डीएमआरसी के 67 मेट्रो स्टेशनों से टिकट खरीदें जा सकते हैं। शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस और बाराखंबा स्टेशन, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, सीलमपुर, और इंद्रलोक से टिकट खरीदें जा सकते हैं।
वहीं कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।