खुशी मनाते लोगों के हाथों से मिठाई खाना महंगा पड़ सकता है
दिल्ली में खुशी मनाते लोगों के हाथों से मिठाई खाना महंगा पड़ सकता है। एक ऐसी गिरोह की जानकारी मिली है जो लोगों की भीड़ में जाकर खुशी मनाने लगते हैं और मिठाई बांट कर लोगों को खिलाने लगते हैं। खुशी मनाने लगते हैं और मिठाई बांटने लगते हैं जिससे नागरिकों को लगता है कि वाकई में कोई खुशी की बात है।
नशे वाले लड्डू खिलाते हैं और मौका देखकर सारा सामान लूटकर भाग जाते हैं
बताते चलें कि लोगों को नशे वाले लड्डू खिलाते हैं और मौका देखकर सारा सामान लूटकर भाग जाते हैं। इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान कमल सिंह उर्फ लंगड़ा, पवन उर्फ टेढ़ा और गौरव उर्फ हड्डी के रूप में हुई है।
जब होश आया तो पता चला कि उनका सारा सामान गायब था
23 अक्टूबर को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ितों को लड्डू खिलाया गया था और धीरे धीरे उनको बेहोशी होने लगी और बाद में जब होश आया तो पता चला कि उनका सारा सामान गायब था। रास्ते में जब कुछ लोग लड्डू खिला रहे थे, इन पीड़ितों ने भी वही लड्डू खाए थे और फिर बेहोश हो गए थे।