किडनैपिंग की फिल्मी कहानी
आजतक फिल्मों में आपने किडनैपिंग की झूठी कहानी रचते किरदारों को देखा होगा। लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला और उसके बेटे ने मिलकर असल जिंदगी में ऐसी कहानी रच डाली है। 31 अक्टूबर को महिला ने अपने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है।
सकुशल बरामद हो गया महिला का बेटा
इस मामले को सुलझाने के लिए गठित टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी और बेटे की तलाश में जुट गए। पुलिस ने पलवल के रहीमपुर मार्ग से बेटे को बरामद कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो चौकाने वाले खुलासे हुए।
पुलिस ने खोली पोल
मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन महिला का उसके पड़ोसी के साथ झगड़ा हो गया था। उसी का बदला लेने के लिए उसने बेटे के झूठी किडनैपिंग की कहानी रची और पड़ोसियों को इस मामले में फंसाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने इस मामले की पोल खोल दी।