सीआईडी अफसर बनकर करते हैं ठगी

दिल्ली में यात्रियों और लोगों को संभालकर रहने की जरूरत है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईडी अफसर बनकर ठगी का मामला सामने आया है। इस आरोप में एक ईरानी नागरिकों के ग्रुप को पकड़ा गया है। इसके अलावा वह पंजीकृत एजेंटों के साथ मिलकर नकली आधार कार्ड भी बनाते थे।

Img 20221104 094649 दिल्ली में सीआईडी अफसर बनकर ठगी करने वाले गिरोह का फंडाफोड़, बनाते थे नकली आधार कार्ड

कैसे करते थे लूटपाट?

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि पीड़ित महिला के द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार एक दिन वह अस्पताल से लौट रही थी तभी कार में 4 लोग आए और उससे पासपोर्ट दिखाने का आर्डर दिया। महिला ने जैसे ही अपना बैग खोला आरोपी कैश लूट कर भाग गए। पर्स में 3000 यूरो आदि कई सामान थे। पीड़िता बर्लिन, जर्मनी निवासी है और ग्रेटर कैलाश-1 (जीके-1) में अपने पति का इलाज कराने आई थी।

इसके अलावा आरोपी कई विदेशी नागरिकों को थक चुके हैं जो दिल्ली में यात्रा करने के लिए आते हैं। इन आरोपियों में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले भी शामिल है।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

पीड़िता ने इस मामले की शिकायत 12 सितंबर को कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार की देखरेख में कई चार ईरानी नागरिक, आधार कार्ड बनाने वाला पंजीकृत एजेंट समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह सामान हुए बरामद

जांच के दौरान आरोपियों के पास एक कार, चार फर्जी नंबर प्लेट, आधार कार्ड बनाने वाले उपकरण, एक लैपटॉप व तीन मोबाइल फोन, 1,20,000 रियाल, 120 यूरो बरामद किए गए हैं।

 

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *