हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है
दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। ऐसी स्थिति में लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। अब धीरे-धीरे सर्दियां भी बढ़ रही है और प्रदूषण का स्तर भी बढ़ते जा रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 800 से पार हो गया जिसके बाद धुंध और कोहरा छाए रहने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हालात काबू में आते नहीं नजर आ रहे हैं
बताते चलें कि इस स्थिति से निकलने के लिए सरकार तमाम तरह की कोशिश कर रही है लेकिन हालात काबू में आते नहीं नजर आ रहे हैं। सभी तरह की कंस्ट्रक्शन कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई है। इस फैसले से प्रभावित मजदूरों के लिए ₹5000 महीने सहायता राशि की घोषणा की गई है।
आज 800 के पार हुआ AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज सबसे ज्यादा AQI 843 दर्ज किया गया। साथ ही कई इलाकों में यह स्तर 500 से ऊपर हो गया। AQI लेवल 0 से 50 के बीच है तो उसे बेस्ट माना जाता है। 51 से 100 के बीच को नॉर्मल और 101 से 200 के बीच मध्मय श्रेणी माना जाता है।
दिल्ली में प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय है,अभी तक दिल्ली की राज्य सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) November 2, 2022
बच्चे स्कूल आने जाने में,खेल के मैदानों में ज़हरीली हवा के प्रकोप में हैं।
ये लापरवाही ग़लत है,इस पर @NCPCR_ नोटिस जारी कर रहा है।