> दिल्ली में चालान के नियमों में बदलाव!

दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हो और बस ट्रेन तथा कार से सफर करते हो तो आपके पास मास्क होना अनिवार्य था बिना मास करके आप घर से बाहर नहीं निकल सकते क्योंकि वहां की सरकार ने बिना मास्क पहनने वालों के ऊपर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

20221022 063913 दिल्ली में चलान के नियम बदलाव, नही कटेगा लोगों का जुर्माना, मेट्रो से लेकर गाड़ी सब पर लागू।

लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस नियम में कुछ बदलाव किए हैं अब आप बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल सकते हैं तथा ट्रैवल भी कर सकते हैं इस नए चालान कानून व्यवस्था के अंतर्गत अब आपका चालान नहीं कटेगा

> नहीं कटेगा लोगों का जुर्माना

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के केस घटते दिखाई दे रहे हैं ऐसे में दिल्ली सरकार ने अपने पुराने चालान नियमों को बदल दिया है और सार्वजनिक स्थानों, तीर्थ स्थानों आदि पर बिना मास्क पहनकर जाने की अनुमति दे दी है निर्देशों के अनुसार अब जो लोग बिना मास्क पहने घूमेंगे।

तो उनका चलाना नहीं टूटेगा तथा मास्क के प्रति चालान काटने की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है।

इस समय देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है इन्ही को देखते हुए दिल्ली सरकार तथा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की गुरुवार को हुई बैठक में दिल्ली के आम लोगों को राहत देने का फैसला लिया गया है उस बैठक में यह फैसला लिया गया कि शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोग ख़ासतौर पर जिन्हें खांसी और बीमारी है उन्हें छोड़कर मास्क में ढील दी जा सकती है और ये आदेश आज यानि शुक्रवार को जारी हुआ है।

> मेट्रो से लेकर गाड़ी सब पर लागू होगा ये फैसला।

अब दिल्ली वाशियों के लिए (DDMA) द्वारा एक राहत का फैसला आ गया है अब बिना मास्क के ही हम अपनी यात्रा को कर सकते हैं क्योंकि अब मास्क ना लगाने पर चालान नहीं कटेगा।

बता दें कि डीडीएमए ने अप्रैल में हुई बैठक में लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों, भीड़ -भाड़ वाले इलाकों पर मास्क पहनना जरुरी था और इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था लेकिन अब कोरोना वायरस में कमी होने के कारण इस नियम को हटा दिया गया है हालांकि, महामारी अधिनियम जारी रहेगा, ताकि कोरोना जांच और टीकाकरण जारी रहे।