30 वर्ष से ऊपर के लोग नहीं बन सकते पीजीटी।

आइए जानते हैं कि 30 वर्ष से ऊपर के लोग पीजीटी क्यों नहीं बन सकते। और इसके साथ साथ यह भी जानते हैं कि पीजीटी क्या होता है।

पीजीटी की फुल फॉर्म होती है पोस्ट ग्रैजुएट टीचर इसे हिंदी में परास्नातक शिक्षक कहते हैं पीजीटी किसी भी केंद्र विद्यालय या ऐसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूलों में उच्च स्तर की शिक्षा पर पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं।

 

Teacher 30 वर्ष से ऊपर के लोग नहीं बन सकते पीजीटी, Teacher बनने के लिए बदल गया योग्यता

पीजीटी करने के लिए योग्यता

पीजीटी करने के लिए निम्न योग्यताएं हैं –

1. इसके लिए पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है पोस्ट ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से हो सकती है इसे करने के लिए किसी भी विषय से 50% अंकों से pass होना चाहिए

पीजीटी एज लिमिट

पहले इसे करने के लिए कम से कम 21 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए थी जो आरक्षित श्रेणी में आते हैं उन्हें आयु में छूट देने का प्रावधान है। लेकिन अब इसकी एक घटाकर 30 वर्ष तक नहीं है 30 वर्ष की आयु के बाद कोई भी पीजीटी मैं एग्जाम नहीं दे सकता

विषय:-

जिस सब्जेक्ट से पोस्टग्रेजुएट किया है उसी से पीएचडी की जाती है।

यह परीक्षा दो भागों में पूरी होती है:-

लिखित

साक्षात्कार

 

पीजीटी की लिखित परीक्षा में आपसे विषय के संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा इसको करने का समय 2 घंटे का होता है इसमें संपूर्ण अंकों की संख्या 425 होती है इस में आने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है।

पीजीटी की साक्षात्कार परीक्षा लिखित परीक्षा से कम अंकों की होती है लेकिन इसमें पास होना अनिवार्य होता है तथा नौकरी के लिए मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर बनाई जाती है

इन परीक्षाओं को पास हो जाने के बाद जिन व्यक्तियों का चयन जॉब के लिए होता है उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाते हैं यह प्रक्रिया पूरी हो जाना बाद नौकरी पूरी तरह लग जाती है तथा इस परीक्षा को पास करने वाले के लिए जॉइनिंग लेटर भी तैयार हो जाता है यह एक गवर्नमेंट जॉब है गवर्नमेंट जॉब के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बनाई गई है इन सबको फॉलो करना आवश्यक होता है उसके बाद ही यह जॉब एक व्यक्ति को दी जाती है।

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *